रोमन रेंस ने रैसलमेनिया 33 में अंडरटेकर को हराकर उनके करियर को खत्म किया। इसके अलावा उन्होंने किसी भी पीपीवी में कोई भी सिंगल मैच नहीं जीता है। डेव मैल्टजर ने ट्विटर पर एक फैन के इस फैक्ट का जवाब दिया।मैल्टजर ने कहा की WWE ऐसा इसलिए करता है ताकि फैंस रोमन रेंस को पसंद करते रहे।
WWE पेबैक में रोमन रेंस को ब्रॉन स्ट्रोमैन ने बुरी तरह मारा। इसके बाद एक्सट्रीम रूल्स में फैटल 5 वे मैच में वो हार गए। ये मैच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए नंबर कंटेंडर का था। इसके बाद ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर में एंबुलेंस मैच वो ब्रॉन स्ट्रोमैन से हार गए। इसके बाद अब समरस्लैम में फैटल 4 वे मैच वो हार गए। रैसलमेनिया को छोड़ दिया जाए तो रोमन रेंस सभी पीपीवी में हारे है। लेकिन डेव मैल्टजर ने इस बात का सटीक जवाब दिया और सभी के मुंह पर ताला लगा दिया है। रोमन रेंस को सबसे ज्यादा निगेटिव रिएक्शन भी मिलते है। इसके बावजूद रोमन रेंस को बेबीफेस के तौर पर बुक किया जाता है। पिनफॉल के जरिए भी उनका हाल वो ही होता है, क्योंकि WWE यूनिवर्स उन्हें इसी तरह बुक होते हुए देखना चाहता है। मैल्टजर ने कहा की अगर रोमन रेंस हार रहे है तो WWE यूनिवर्स उनके लिए निगेटिव हो रहा है और रोमन रेंस का इसे फायदा मिल रहा है। वो बेबीफेस के तौर पर और अधिक काम कर रहे है। रॉ में इस हफ्ते रोमन रेंस और जॉन सीना के बीच लड़ाई की जड़ बो दी गई है। अब देखना होगा की आगे आने वाले समय में इन दोनों के बीच इसे कैसे बुक किया जाता है।जॉन सीना भी इस हफ्ते से रॉ में चले गए है। जॉन सीना और रोमन रेंस ने इस बार टैग टीम में समोआ जो और मिज को हराया था। लेकिन कहीं ना कहीं दोनों के बीच में गुस्सा साफ दिख रहा था।