WWE और पॉल हेमन के बीच कांट्रैक्ट विवाद का कारण पता चला

WWE ने समरस्लैम से पहले अपने सभी बड़े स्टार्स की वापसी करवा दी है, इन वापसी में सबसे अहम वापसी है ब्रॉक लैसनर का कम बैक। इसके साथ रैंडी ऑर्टन की वापसी भी WWE की रेटिंग्स को बढ़ा रही हैं। लेकिन सब कुछ जितना सरल दिख रहा है उतना था नहीं, ब्रॉक लैसनर की वापसी तो तय थी, पर पॉल हेमन की वापसी के बारे में कुछ भी साफ नहीं हो रहा था। उनका कांट्रैक्ट खत्म हो गया था, और सभी ये सोच रहे थे की अब ब्रॉक क्या अकेले ही रिंग में आएंगे? हालांकि ऐसा कुछ नहीं हुआ और एक बेहतरीन वापसी के साथ पॉल ने काफी अच्छा प्रोमो दिया। अब भी लोग सोच रहे हैं की क्यों अंतिम समय तक पॉल और WWE के बीच कांट्रैक्ट पर बात नहीं बनी? इस बारे में कुछ वैबसाइट रिपोर्ट कर रही हैं की पॉल हेमन एक ऐसी डील मांग रहे थे जो WWE के समर्थ से बाहर थी। लेकिन फिर भी पॉल कैसे फिर से रिंग में दिखे? इसका कारण है ब्रॉक लैसनर। कहा जा रहा है की ब्रॉक ने WWE से कह दिया था की वो पॉल हेमन के साथ ही वापसी करना चाहेंगे। ये पता नहीं चला है की WWE ने पॉल की डिमांड मानी या नहीं, पर कहा जा रहा है की WWE पॉल हेमन के बाहरी कांट्रैक्ट से खुश नहीं है। इसी वजह से बात कहीं पहुँच नहीं थी।