हाल ही में एंजो अमोरे को WWE मिक्स्ड मैच चैलेंज के लिए बुक किया गया था। लेकिन हाल ही में हुई बिमारी के कारण अब वो इस इवेंट का हिस्सा नहीं बनेंगे। कर्ट एंगल ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी थी की एंजो अमोरे बिमार है। तो इसका मतलब वो इस शो का हिस्सा नहीं बनेंगे। लेकिन ये अच्छी बात है कि कल होने वाली रॉ में एंजो का मुकाबला क्रूजरवेट चैंपियनशिप के लिए सेंड्रिक एलेक्जेंडर के साथ होगा। एक अंदाजा ये लगाया जा रहा है कि मिक्स्ड मैच चैलेंज शो के लिए वो तैयार थे लेकिन अब ये बदल गया है। कई फैंस ने इसके लिए कई कारण दिए है। जब भी कोई टीवी शो से बाहर होता है वो हमेशा फैन बेस पर निर्भर करता हैं।कभी कभार तो इसकी वजह से इंजरी भी दिखा दी जाती हैं। उधर मिक्स्ड मैच चैलेंज के लिए बहुत तैयारियां की गई है क्योंकि ये सभी चीजें काफी जल्दी जल्दी हुई हैं। एंजो अमोरे ने इस शो से अपना नाम वापस इसलिए लिया है क्योंकि WWE यहां पर काफी छोटे प्रोमो रखना चाहता हैं। एंजो वैसे फ्लू से जूझ रहे हैं। उऩ्होंने इस बात का अभी तक खुलासा नहीं किया हैं। एंजो मौजूद नहीं रहेंगे तो शायद ये पहले भी रिकॉर्ड किया जा सकता है अगर वो चाहेें तो। हालांकि अभी इसे पूरी तरह बदलकर एंजो अमोरो की जगह अपोलो क्रूज को शामिल किया गया हैं।