WWE रॉयल रंबल 2018 पीपीवी पर सैथ रॉलिंस और जैसन जॉर्डन अपने रॉ टैग टीम टाइटल को डिफेंड करने में सफल नहीं हुए। रॉलिंस और जॉर्डन की जोड़ी को शेमस-सिजेरो ने हराया और चौथी बार खिताब पर कब्जा किया। जेसन ने अपनी सिर की चोट के कारण खुद को बीच मैच से बाहर कर लिया और सैथ रॉलिंस को अकेला छोड़ दिया। जिसके बाद उन्हें टाइटल गंवाना पड़ा लेकिन इस हार का असली कारण लगभग सामने आ गया है। आपको बता दे कि सैथ के पार्टनर डीन एम्ब्रोज पर समोआ जो ने खतरनाक अटैक किया था जिसके कारण वो चोटिल हुए और जॉर्डन को उनकी जगह शामिल किया गया। उसके बाद जेसन और सैथ ने मंडे नाइट रॉ में शेमस-सिजेरो को हराकर टैग टीम टाइटल को अपने किया। जेसन जॉर्डन की चोट को लेकर हम पहले ही आपको बता चुके हे और रॉयल रंबल में उसका असर देखने को भी मिला। रॉयल रंबल से पहले जेसन जॉर्डन ने हाउस शो में हिस्सा लिया था। इस शो में सिक्स मैंस टैग टीम मैच हुआ। इस दौरान उन्होंने टैग नहीं लिया जबकि सिर्फ एक क्लोथलाइन ही मारी।
रॉयल रंबल के हादसे को देखते हुए लग नहीं रहा है कि वो आने वाले दिनों में रिंग में नजर आएंगे। ऐसे में सवाल ये है कि क्या सैथ रॉलिंस को नया पार्टनर मिलता है या फिर सैथ टैग टीम टाइटल के लिए जेसन के ठीक होने का इंतजार करते हैं।
हालांकि चोट को देखते हुए ये कहना मुश्किल है कि जेसन टीवी से ब्रेक लेंगे क्योंकि रॉ के पहले ही सुपरस्टार्स समोआ जो, बिग कैस, जैफ हार्डी और एलिसा फॉक्स चोटिल होकर बाहर है। देखना होगा कि जेसन कब तक पूरी तरह से ठीक होते हैं।