बैकलैश में रैंडी ऑर्टन के खिलाफ हुए WWE चैंपियनशिप मैच में जिंदर महल ने इतिहास रच दिया है। जिंदर महल ने रैंडी ऑर्टन को हराकर चैंपियनशिप टाइटल पर कब्जा कर लिया है। लेकिन हमारे सूत्रों के अनुसार, जिंदर महल को इस टाइटल को जीतने के लिए असल में शिड्यूल नहीं किया गया था। अंतिम समय में चीजों को बदल दिया गया था। डिसीजन बदल कर जिंदर महल के हाथों में टाइटल दे दिया गया। लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये ही है कि आखिर इस जीत के पीछे की असल वजह क्या है ? पिछले महीने WWE चैंपियनशिप के लिए नंबर वन कंटेंडर का मैच हुआ था। जिसमें 6 सुपरस्टार के बीच आमना-सामना हुआ था। सभी को चौंकाते हुए जिंदर महल ने ये मैच जीत लिया था। जिसके बाद से वो इस चैंपियनशिप के लिए नंबर वन दावेदार हो गए। हालांकि सिंह ब्रदर्श की वजह से जिंदर को ये जीत मिली थी। लेकिन अब चीजें बदल गई है और जिंदर महल चैंपियन है। जिंदर महल की ये जीत हमेशा लोगों के जेहन में रहेगी क्योंकि 13 बार के वर्ल्ड चैंपियन रैंडी ऑर्टन को हराना काफी मुश्किल है। और जिंदर ने ये कर दिखाया है। बात चाहे जो भी हो लेकिन हमारे सूत्र ये जरूर सूचित करते है कि, ये पहले कुछ और ही केस था और रैंडी ऑर्टन मनी इन द बैंक में रूसेव के हाथों हारने वाले थे लेकिन चीजें तब बदल गई जब रुसेव ने अपनी वापसी के बारे में कुछ भी कहने से मना कर दिया था। स्मैकडाउन के लीड राइटर रेयान वार्ड अभी भी चाहते है कि रुसेव मनी इन द बैंक जीतें लेकिन उधर महल और रैंडी ऑर्टन की फ्यूड भी जारी रहे। WWE ये नहीं चाहता की टीवी पर रैंडी और रूसेव का मैच सैट किया जाए। इसलिए उन्होंने ये डिसीजन लिया की जो कुछ चल रहा है उसे चलने दिया जाए। इसी के चलते WWE ने महल के कंधों पर बैल्ट को लटका दिया। क्योंकि वो इनकी फ्यूड को और आगे तक नहीं ले जाना चाहते है। इन बातों ने वहां पर भी नया मोड़ लिया जब रविवार सुबह इस बात का प्रमोशन किया की रैंडी ऑर्टन ही चैंंपियन रहेंगे, और आगे रूसेव और रैंडी के बीच फ्यूड रहेगी। रूसेव भी शिकागो के लिए निकल पड़े थे। लेकिन 2 घंटे बाद फिर चीजें बदल गई, और WWE ने डिसाइड किया की जिंदर महल चैंपियन बनेंगे। अगर सच मे ंकहा जाए तो जिंदर महल को चैंपियन बनाने की वजह WWE के लिए एक दुविधा भरी बात हो गई है। अगर WWE ये निर्णय लेता है कि रैंडी और महल के बीच फ्यूड जारी रहे, तो हम अगले कुछ हफ्तों तक इनके बीच फिर फाइट देख सकते है। लेकिन अगर रुसेव आ जाते है तो फिर इनके बीच मनी इन द बैंक में ट्रिपल थ्रैट मैच हो सकता है।