WWE ने ऑफिशियली पोस्ट किया है कि आखिर क्यों WWE सुपरस्टार केन को 19 मई तारीख से नफरत है।
वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे केन को 19 मई से नफरत हैं। चलिए आपको बताते है कि आखिर क्या है 19 मई में, दरअसल केन को साल 2005 में एक स्टोरीलाइन में इनवोल्व किया गया था, जहां WWE ने केन और बिग शो को एक साथ टैग टीम में रखा था उस वक्त इन दोनों ने सभी को मारा और जबरदस्त अटैक किया था। इस स्टोरीलाइन में केन अपना दिमागी संतुलन खो बैठे थे और काफी हावी और खतरनाक हो गए थे। वहीं बैक स्टेज जब बिग शो केन के साथ पहुंचे तब सामने आया कि केन को उस वक्त पैनिक अटैक आया था जिसके कारण वो इनते भयानक रूप में आ गए थे। बिग शो भी केन आगे उस वक्त झूक गए वहीं बिग रेड मशीन ने "19 मई " और "ये फिर से हो गया " कहा। हालांकि ये स्टोरीलाइन इस लिए डाली गई थी क्योंकि केन की फिल्म "सी नो एविल " 19 मई 2006 को आने वाली थी जिसको WWE ने प्रोड्यूस किया था। WWE के टीवी प्रोग्राम में जिम रॉस और जैरी लॉलर ने बताया कि आखिरी क्यों केन को 19 मई से परेशानी है, दरअसल उन्होंने बताया कि इस तारीख को काफी साल पहले केन की अडोप्टेड फैमिली आग में जल कर मर गई थी जिसके चलते केन परेशान हो जाते है। हालांकि इस मामले को लेकर WWE ने उनके लिए कोई स्टोरीलाइन नहीं बनाई थी लेकिन हॉर्रर फिल्म को प्रमोट करने के लिए केन को इस स्टोरी में डाला गया था।
50 साल के केन अब पॉलिटिकल करियर बना रहे हैं और वो नॉकीविले के टैनेसी के मेयर पद के लिए इलेक्शन में खड़े हुए है जो अगले साल होने वाले हैं। खैर, केन पिछले साल के अंत से रैसलिंग से बाहर है देखना होगा कि कब वो फिर से WWE का हिस्सा बनते हैं।