WWE नो मर्सी के मेन इवेंट में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ब्रॉन स्ट्रोमैन का सामना द बीस्ट ब्रॉक लैसनर के साथ हुआ। मैच की शुरुआत होने से पहले ही काफी सारे फैंस उम्मीद लगाए बैठे थे कि स्ट्रोमैन इस मैच में लैसनर पर हावी रहेंगे और उन्हें हराकर नए यूनिवर्सल चैंपियन बन जाएंगे, लेकिन फैंस के हाथ निराशा ही लगी।
ब्रॉक लैसनर ने 1 ही F5 मारने के बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन को पिन करके जीत हासिल की और अपने यूनिवर्सल टाइटल का बचाव किया। f4wonline.com की रिपोर्ट के मुताबिक, चैंपियनशिप में बदलाव को लेकर WWE ने कोई प्लान नहीं किया था। कंपनी का शुरुआत से ही प्लान था कि ब्रॉक लैसनर ही चैंपियन रहेंगे और आखिर में ऐसा ही हुआ।
पिछले साल हुए WWE ड्राफ्ट के बाद से ही कंपनी में ब्रॉन स्ट्रोमैन के कद में लगातार इजाफा हुआ है। उन्होंने थोड़े ही समय में खुद को एक आम रैसलर से एक मेन इवेंट रैसलर में तब्दील कर लिया। उन्होंने रोमन रेंस के साथ लंबी दुश्मनी निभाई, जिसकी वजह से फैंस ब्रॉन स्ट्रोमैन के काम से बेहद खुश और संतुष्ट नजर आ रहे थे।
ढेर सारे फैंस और रैसलिंग जानकार को लग रहा था कि ब्रॉन स्ट्रोमैन बड़ा उलटफेर करके मैच और चैंपियनशिप को अपने नाम कर लेंगे। शायद WWE ने ब्रॉक लैसनर को लेकर लंबा ही प्लान बनाया हुआ है। हम आपको कई बार बता चुके हैं कि ब्रॉक लैसनर रैसलमेनिया 34 तक चैंपियन रह सकते हैं और रैसलमेनिया 34 के मेन इवेंट में वो रोमन रेंस के हाथों हारकर अपना खिताब गंवा देंगे।
नो मर्सी में रोमन रेंस vs जॉन सीना और ब्रॉक लैसनर vs ब्रॉन स्ट्रोमैन के मैचों के बाद लग रहा है कि WWE पहले से तैयार प्लान पर चल रही है और रैसलमेनिया में दूसरी बार रोमन रेंस और लैसनर की टक्कर होकर ही रहेगी। आपको बता दें कि रैसलमेनिया 31 में भी WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए दोनों के बीच मैच हो चुका है।
Published 26 Sep 2017, 12:42 IST