आज हुए WWE के दूसरे सबसे बड़े पीपीवी समरस्लैम में स्मैकडाउन की विमेंस चैंपियनशिप के लिए नेओमी और नतालिया का रोमांचक मैच देखने को मिला। हालांकि नतीजा उम्मीद से अलग निकला और फैंस को जो देखना था शायद वैसा कुछ वो देख भी नहीं पाए। नतालिया ने ब्लू ब्रांड की विमेंस चैंपियन नेओमी को हराकर खिताब अपनी नाम किया। नेओमी की हार फैंस को इसलिए भी कबूल नहीं हुई, क्योंकि कुछ दिन पहले ही यह रिपोर्ट आई थी कि नेओमी इस साल के अंत तक चैंपियन बनी रहेंगी और उसके बाद अब उनकी हार से सबको काफी हैरानी हुई है। हालांकि अब जाके नेओमी के हार का असल कारण सामने आया और रिपोर्ट को सच माने, तो नेओमी के खिलाफ बैकस्टेज काफी हीट है और उन्हें बिल्कुल भी पसंद नहीं किया जा रहा है। स्मैकडाउन लाइव के कमेंटेटर और पूर्व चैंपियन ने स्मैकडाउन लाइव के लिए जो भी कहा उसकी वजह से बैकस्टेज सब उनके खिलाफ हो गए हैं। इसी वजह से नेओमी को हार का सामना करना पड़ा।
समरस्लैम में हुए स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप मैच में चैलेंजर नतालिया ने नेओमी के खिलाफ आक्रमकता दिखाई और उन्हें शुरुआत से ही बैकफुट पर धकेले रखा। नेओमी ने भी जल्द ही काउंटर किया और सिग्नेचर स्लाइडिंग स्लैप लगाया। इसके बाद इन दोनों के बीच का एक्शन रिंग के बाहर चला, जहाँ नेओमी ने अपना दबदबा बनाए रखा। नैटी ने इसके बाद नेओमी को रिंग पोस्ट में भेजा और यह सब एक्शन विमेन मनी इन द बैंक विनर कार्मेला और जेम्स एल्सवर्थ देख रहे थे। हालांकि नतालिया ने इस मैच में अपना दबदबा रखा। उसके बाद नेओमी ने लेग ड्राप मारके कवर किया लेकिन नतालिया ने किक आउट कर दिया और फिर से शार्प शूटर में पकड़ लिया और नेओमी को टैप आउट कर अपनी हार को कबूल करनी पड़ा। नेओमी के टैप आउट करते ही नतालिया नई स्मैकडाउन की विमेंस चैंपियन बन गई। हालांकि सभी फैंस को उम्मीद थी कि नतालिया की जीत के बाद मनी इन द बैंक विजेता कार्मेला अपना कॉन्ट्रैक्ट कैश करवा सकती हैं, लेकिन ऐसै नहीं हुआ।