WWE पूर्व चैंपियन रैंडी ऑर्टन ने हाल ही में कुछ हाउस शो को मिस किया है क्योंकि अपने करेंट कॉन्ट्रैक्ट के साथ कुछ टर्म्स पूरी कर रहे हैं। इसकी जानकारी रैसलिंग ऑर्ब्जवर ने दी। रैंडी ऑर्टन WWE लैजेंड बॉब ऑर्टन के बेटे हैं। उनके लिए 2017 काफी अच्छा रहा क्योंकि इस साल की शुरुआत में जनवरी में हुई रॉयल रंबल को उन्होंने जीता। जिसकी बदौलत वो रैसलमेनिया में चैंपियनशिप के लिए लड़े। रैसलमेनिया 33 में रैंडी ऑर्टन का सामना बेल्ट के लिए ब्रे वायट के खिलाफ हुआ जिसमें रैंडी की जीत हुई। उसके बाद सुपरस्टार शेक अप में जिंदर महल को स्मैकडाउन में डाला गय। स्मैकडाउन में 6 मैन चैंपियनशिप के लिए हुए नंबर वन कंटेंडर मैच में जिंदर की जीत हुई और उनको चैंपियनशिप के लिए लड़ने का टिकट मिला। पेबैक पीपीवी में रैंडी और वायट का हाउस ऑफ हॉर्रर मैच हो रहा था तब जिंदर ने रैंडी पर अटैक किया और उनकी हार का कारण बने। उसके बाद भारतीय मूल के सुपरस्टार जिंदर महल का सामना चैंपियन रैंडी ऑर्टन के खिलाफ बैकलैश पीपीवी में हुआ जहां जिंदर की जीत हुई और रैंडी को खिताब से हाथ धोना पड़ा। साल 2014 में रैंडी ऑर्टन ने WWE के साथ नया कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था जिसके चलते उन्हें कोई जरुरत नहीं है वो 24x7 कंपनी के साथ काम करे। यही वजह है कि रैंडी ऑर्टन हाउस शो में हिस्सा नहीं ले रहे हैं। अब देखना होगा कि रैंडी ऑर्टन कब हाउस शो में दस्तक देते है। हालांकि रैंडी ऑर्टन काफी बड़ा नाम है जिसको लाइव इवेंट में काम करने की जरुरत नहीं हैं। खैर, रैंडी ऑर्टन को शेन मैकमैहन ने बैकलैश में मिली जिंदर महल से हार का बदला लेने का मौका मनी इन द बैंक पीपीवी में दिया जिसमें वो चैंपियनशिप के लिए रीमैच लड़ेंगे, देखना होगा कि रैंडी 14वीं बार खिताब जीत पाते है या फिर उन्हें हार का सामना करना पड़ता है।