रॉ के इस हफ्ते एपिसोड में जॉन सीना ने आकर फिर अंडरटेकर को चैलेंज किया। रैसलमेनिया 34 में मैच के लिए लगातार चार हफ्तों से जॉन सीना उन्हें चैलेंज कर रहे है। लेकिन अंडरटेकर अभी तक उनका चैलेंज स्वीकार करने नहीं आए। WWE यूनिवर्स भी लगातार उनके नाम का चैंट्स कर रहा है। फिर भी डैडमैन नहीं आए और जॉन सीना के साथ मैच कंफर्म नहीं किया। रैसलमेनिया को अब कुछ ही दिन बचे है। उससे पहले रॉ का अंतिम एपिसोड भी हो गया है। लेकिन अंडरटेकर का कुछ पता नहीं है। जॉन सीना भी आज के एपिसोड में निराश होकर चले गए। केजसाइट शीट्स ने अपनी रिपोर्ट में ये कहा है कि रैसलमेनिया मैच कार्ड बहुत अच्छा है। और WWE को जॉन सीना और अंडरटेकर के मैच को प्रमोट करने की जरूरत नहीं है। यहीं अफवाह अभी चल रही है कि शायद इसी वजह से अंडरटेकर अभी तक नजर नहीं आए। रॉयल रंबल के टाइम पर रोमन रेंस के खिलाफ जॉन सीना नजर आए थे। इसके बाद एलिनिमेशन चैंबर और फास्टलेन में जॉन सीना नजर आए थे। उनका रैसलमेनिया का प्लान नहीं था। एक फैन की तरह वो रैसलमेनिया 34 में नजर आने वाले थे। लेकिन उन्होंने अंडरटेकर को चैलेंज कर सभी को चौंका दिया। हफ्ते दर हफ्ते जॉन सीना ने डैडमैन को चुनौती दी और रिंग में आने को कहा। रैसलमेनिया 34 का मैच कार्ड इस बार का सबसे अच्छा है। इतिहास में शायद ऐसा मैच कार्ड इससे पहले नहीं हुआ। यहां यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच, WWE चैंपियनशिप मैच, रोंडा राउजी का डेब्यू और ब्रॉन स्ट्रोमैन के पार्टनर पर सस्पेंस बना हुआ है। इतने अच्छे मैच पहले से कार्ड में भरे हुए हैं। WWE के पास टिकटों की बिक्री के लिए काफी सारी चीजें पहले से बन गई है। और उन्हें जॉन सीना और अंडरटेकर के मैच को प्रमोट कर टिकटों की बिक्री करवाने की जरूरत नहीं है। रैसलमेनिया 34 में ही डायरेक्ट अब अंडरटेकर नजर आएंगे। इसलिए इन दोनों का आमना सामना नहीं करवाया गया। अब अंडरटेकर और जॉन सीना के मैच को काफी मजेदार बना दिया गया है। इसका ऑफिशियल एलान अभी तक नहीं हुआ है। रैसलमेनिया भी नजदीक है। ऐसे में उम्मीद है कि फैंस अब रैसलमेनिया में ही डैडमैन को देख पाएंगे।