हाल ही में ट्रिपल एच और रोंडा राउजी को लेकर बहुत सारी खबरें सामने आए। पिछले हफ्ते ये दोनों एक साथ डिनर करते हुए नजर आए थे। इस मीटिंग को लेकर अब काफी सारी बातें सामने आ रही हैं। रैसलिंग ऑब्जर्वर न्यूजलैटर के डेव मैल्टजर ने इस बड़ी मीटिंग के बारे में अपना बयान दिया हैं। जिस कारण अब ये खबरें और तेज होने लग गई हैं। मैल्टजर के अनुसार ये एक स्टोरी है जिसके बीच WWE के लिए बोए जा रहे थे।इसका कारण ये है कि रोंडा राउजी के डेब्यू को लेकर और उत्साह पैदा किया जाए। रैसलमेनिया 31 में पहली बार रोंडा राउजी WWE में नजर आई थी। द रॉक के साथ मिलकर उऩ्होेंनेट ट्रिपल एच और स्टेफनी मैकमैहन को पटखनी दी थी। TMZ ने पहली रिपोर्ट दी थी जिसमें कहा था कि ट्रिपल एच और रोंडा राउजी एक रेस्टोरेंट में एक साथ डीनर करते हुए नजर आए। ट्रिपल एच पहले यहां पर नजर आए और उसके बाद रोंडा राउजी आई। हालांकि अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि वो कब साइन होंगी। मैल्टजर को इस बात पर भरोसा नहीं है कि TMZ ने क्या कहा लेकिन उनका मानना है कि इस मीटिंग की वजह से WWE आगे के लिए अच्छे संकेत दे रहा हैं। उनका कहना है कि किसी पब्लिक रेस्टोरेंट में इन दोनों की मुलाकात नहीं हुई होगी। अगर ये कहीं मिले होंगे तो किसी आरामदायक जगह पर। इसे भी पढ़ें: द अंडरटेकर की वापसी को लेकर ट्रिपल एच ने दिया बड़ा बयान मे यंग क्लासिक में भी रोंडा राउजी नजर आई थी। रोंडा राउजी के डेब्यू को हाइप करने के लिए ये मीटिंग की गई थी। क्योंकि रोंडा राउजी बहुत बड़ा नाम है। फैंस भी बहुत वक्त से उनका इंतजार कर रहे हैं। अफवाहों की मानें तो कहा जा रहा हैै कि विमेंस रॉयल रंबल मैच में रोंडा राउजी अपना डेब्यू करेंगी। अगर ऐसा होता है तो फिर फैंस के लिए ये एक ड्रीम हो जाएगा। असुका और रोंडा का मुकाबला भी देखने वाला होगा।