WWE ने हाल ही में एलान किया कि उसने हर हफ्ते स्मैकडाउन के बाद आने वाले टॉकिंग स्मैक शो को बंद कर दिया है। अब टॉकिंग स्मैक शो को टेलीकास्ट नहीं किया जाएगा। WWE ने स्टेटमेंट जारी कर कहा था कि ये शो सिर्फ पीपीवी के बाद आएगा। शुरुआत में माना जा रहा था कि शो की व्यूवरशिप के कारण इसे बंद करने का फैसला लिया गया होगा। WWE ने अपनी स्टेटमेंट जारी कर कहा, "हम WWE नेटवर्क की प्रोग्रामिंग को लेकर लगातार चेक करते रहते हैं, जिसमें व्यूवरशिप, सब्सक्राइब रीच जैसे काफी फैक्टर अहम होते हैं। टॉकिंग स्मैक और रॉ टॉक पीपीवी के बाद आते रहेंगे और स्मैकडाउन लाइव के बाद 205 लाइव आएगा।" लेकिन अब टॉकिंग स्मैक शो को WWE द्वारा बंद किए जाने की वजह सामने आई है। स्पोर्ट्स इलस्ट्रेटेड के जस्टिन बैरेसो के मुताबिक, टॉकिंग स्मैक शो को कैंसल किए जाने की असली वजह कम व्यूवरशिप नहीं बल्कि विंस मैकमैहन हैं। विंस मैकमैहन शो के अनस्क्रिप्टेड हिस्से से खुश नहीं थे। विंस को लगता है कि वो चीज़ कंपनी के लिए अच्छी नहीं है। विंस मैकमैहन अब कम ही टीवी पर नजर आते हैं, लेकिन पिछले हफ्ते आकर उन्होंने शो को देखा और उसे बंद करने का फैसला लिया। टॉकिंग स्मैक शो की शुरुआत पिछले साल हुए ब्रैंड स्पलिट के बाद से हुई थी। जब से स्मैकडाउन शो लाइव जाने लगा है, तब से स्मैकडाउन के खत्म होने के बाद इस शो का आयोजन किया जाता रहा है। इस शो को WWE की पुरानी एंकर रैने यंग और WWE स्मैकडाउन के जनरल मैनेजर डैनियल ब्रायन होस्ट करते आ रहे थे। पिछले साल शुरु हुए इस शो को फैंस की ओर से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। इस शो पर स्मैकडाउन लाइव के सुपरस्टार आकर अपनी बात रखते थे। सबसे खास बात होती थी कि इसमें काफी सारी चीजें स्क्रिप्टेड नहीं होती थी और यही बात विंस मैकमैहन को खटक गई।