कायरी होजो मौजूदा समय में दुनिया की जानी-मानी विमेंस रैसलरों में से एक हैं। यही कारण है कि वो अपने फिनिशर 'एल्बो ड्रॉप' के लिए काफी फेमस हैं। Wrestling Observer Newsletter की रिपोर्ट के अनुसार, होजो को बोला गया है कि वो अपना फिनिशिंग मूव इस्तेमाल नहीं कर सकतीं क्योंकि फिलहाल ये मूव बेली इस्तेमाल कर रही हैं। आपको बता दें कायरी होजो एक जापानी प्रोफेशनल रैसलर हैं, जोकि फिलहाल वर्ल्ड रिंग स्टारडम के लिए रैसलिंग कर रही हैं लेकिन रैसलिंग ऑब्जर्वर न्यूजलैटर का मानना है कि होजो ने WWE के साथ 3 साल का कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक होजो नए फिनिशिंग मूव पर काम कर रही हैं। कई लोगों ने इस बात को लेकर सवाल उठाए हैं क्योंकि होजो बड़े ही शानदार तरीके से 'एल्बो ड्रॉप' का इस्तेमाल करती हैं। आप नीचे दी गई वीडियो में उनको फिनिशिंग मूव इस्तेमाल करते हुए देख सकते हैं।
Kairi Hojo - The Most Beautiful Diving Elbow in the World
रैसलिंग ऑब्जर्वर न्यूजलैटर की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, होजो के फिनिशर को बदलने के पीछे सबसे बड़ा कारण है कि उन्हें ऐसा करने के लिए बोला गया है। ऐसा माना जा रहा है कि कायरी होजो को बोला गया है कि वो मूव फिलहाल बेली यूज़ कर रही हैं, इस कारण वो इस्तेमाल नहीं कर सकतीं। इस बात को कोई मतलब नहीं बनती क्योंकि होजो प्रोफेशनल रैसलिंग की दुनिया में एल्बो ड्रॉप का इस्तेमाल शानदार तरीके से करती हैं। आगे आने वाले समय में देखने वाली बात होगी कि क्या होता है। एक बात तो पूरी तरह से तय है कि होजो इस मूव का इस्तेमाल बेली से ज्यादा अच्छे से करती हैं। अगर ये अफवाहें सही साबित होती हैं तो फैंस को फिर कभी होजो का एल्बो ड्रॉप नहीं देखने को मिलेगा। 28 साल की होजो ने वर्ल्ड वंडर रिंग स्टारडम में अपना डैब्यू किया था। स्टारडम रैसलिंग में वो 1 बार वर्ल्ड ऑफ स्टारडम चैंपियन, 3 बार गोडैस ऑफ स्टारडम चैंपियन और 4 बार आर्टिस्ट ऑफ स्टारडम चैंपियन रह चुकी हैं।