WWE द्वारा शील्ड के रीयूनियन की असली वजह का खुलासा

Wrestling Observer Radio के हालिया एपिसोड के दौरान वरिष्ठ रैसलिंग पत्रकार डेव मैल्टजर ने WWE द्वारा शील्ड के रीयूनियन की असल वजह के बारे में बात की। डेव मैल्टजर का मानना है कि WWE को पता है कि TLC पीपीवी में जॉन सीना और ब्रॉक लैसनर जैसे बड़े सुपरस्टार्स हिस्सा नहीं होंगे। ऐसे में कंपनी के पास TLC पीपीवी को लेकर कोई बहुत बड़ी योजना नहीं थे। इस बड़ी वजह से WWE ने शील्ड के रीयूनियन को लेकर फैसला किया ताकि TLC को लेकर फैंस के बीच दिलचस्पी बनाई जा सके। शील्ड का रीयूनियन TLC पीपीवी में चार चांद लगा देगा और ये फैंस के लिए एक शानदार पल साबित हो सकता है। द शील्ड को WWE इतिहास की सबसे खतरनाक और फैन फेवरेट टीमों में से एक माना जाता है। रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज़ की तिकड़ी ने 2012 की सर्वाइवर सीरीज़ में शील्ड के रूप में डैब्यू कर कंपनी में खलबली मचा दी। 2014 तक उन्होंने कंपनी के हर बड़े से छोटे सुपरस्टार की धुलाई की। हील होने के बावजूद उन्हें जबरदस्त समर्थन हासिल हुआ। 2014 में द शील्ड के टूट जाने के बाद तीनों सुपरस्टार्स को सिंगल्स पुश दिया गया और तीनों WWE चैंपियन रह चुके हैं। इस बार के रॉ के आखिरी सैगमेंट में WWE ने द शील्ड की रीयूनियन के संकेत दिए हैं। काफी सारे रैसलिंज जानकारों का मानना है कि अब द शील्ड का रीयूनियन होना पक्का है। ब्रॉक लैसनर पार्ट टाइम रैसलर हैं और जॉन सीना हॉलीवुड के कामों में व्यस्त हैं। ऐसे में WWE प्रोग्रामिंग पर सभी का ध्यान फिर से खींचने के लिए द शील्ड से अच्छा कुछ विकल्प नहीं हो सकता। TLC को लेकर शील्ड की एक बड़ी ही खास स्टोरीलाइन देखने को मिल सकती है। WWE TLC पे-पर-व्यू का आयोजन 22 अक्टूबर (भारत में 23 अक्टूबर) को मिनेसोटा के टारगेट सैंटर में किया जाएगा।