WWE: WWE दिग्गज ट्रिपल एच (Triple H) के चहेते सुपरस्टार जॉनी गार्गानो (Johnny Gargano) को रॉ (Raw) में डेब्यू किए हुए कई महीने बीत चुके हैं। बता दें, जॉनी गार्गानो हाल ही के समय में डेक्सटर लूमिस (Dexter Lumis) & द मिज़ (The Miz) के स्टोरीलाइन का हिस्सा थे। हालांकि, जॉनी गार्गानो को मैच लड़े हुए काफी लंबा समय बीत चुका है और उन्होंने अपना आखिरी मैच 21 नवंबर 2022 को रेड ब्रांड के एक एपिसोड में ओमोस (Omos) के खिलाफ लड़ा था।
जॉनी गार्गानो के इतने लंबे समय से मैच नहीं लड़ने के कारण का अब खुलासा हो चुका है। इस हफ्ते Raw में केविन पैट्रिक ने जॉनी के एक्शन से दूर रहने का कारण बताते हुए कहा कि उन्हें ग्रेड-2 AC स्प्रेन हुआ है। इसके बाद कैंडिस लेरे ने खुलासा किया कि जॉनी गार्गानो को शोल्डर इंजरी भी हुई है और उन्हें यह इंजरी 30 दिसंबर को टोरंटो, कनाडा में एक लाइव इवेंट में बैरन कॉर्बिन & द मिज़ के खिलाफ टैग टीम मैच में हुई थी।
WWE सुपरस्टार जॉनी गार्गानो ने Royal Rumble 2023 में वापसी के दिए संकेत
जॉनी गार्गानो ने भी ट्वीट करते हुए अपने शोल्डर इंजरी के बारे में सूचना दी और इसके साथ ही उन्होंने Royal Rumble 2023 मैच में अपनी वापसी के संकेत दिए। जॉनी गार्गानो ने अपने ट्वीट में लिखा-
" टोरंटो में एक लाइव इवेंट के दौरान मेरा कंधा चोटिल हो गया और मेडिकल टीम मुझे कुछ समय के लिए मुझसे प्रोटेक्ट करने वाली है। आपको बता दूं, मैं वो सभी चीज़ करूंगा जो कि मुझे रिंग में वापसी करने के लिए करनी चाहिए ताकि मैं वो इंसान बन सकूं जो आप सभी जानते हैं कि मैं बन सकता हूं। बस मुझे Rumble में आने दीजिए।"
बता दें, जॉनी गार्गानो मेन रोस्टर में डेब्यू के बाद से ही अभी तक कोई भी टाइटल नहीं जीत पाए हैं। उम्मीद है कि साल 2023 में वो आखिरकार रेड ब्रांड में चैंपियन बनने में कामयाब रहेंगे।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।