WWE द्वारा साल 2006 में रोमन रेंस को साइन ना करने की असली वजह सामने आई

Enter caption

अनोई फैमिली का रेसलिंग की दुनिया में हमेशा से राज रहा है, खासतौर पर WWE में। WWE की हमेशा इस लैजेंड्री फैमिली पर नजर रहती है। रोमन रेंस के ऊपर भी शायद कंपनी की पहले से नजरें थी लेकिन थोड़ा देर हो गई। हालांकि इस समय रोमन रेंस कंपनी के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं।

ये भी पढ़ें: WWE के मौजूदा सुपरस्टार्स और उनके फिनिशर्स: रोमन रेंस, जॉन सीना समेत दिग्गज सुपरस्टार्स किस मूव से मैच जीतते हैं?

रोमन रेंस को लेकर बड़ा बयान

जिम रॉस का WWE के साथ लंबा कनेक्शन रहा है। टैलेंट को कंपनी में लाने का काम भी जिम रॉस कर चुके हैं। Grilling JR podcast में हाल ही में जिम रॉस ने रोमन रेंस को लेकर बात की। जिम रॉस ने कहा कि रोमन रेंस के ऊपर पहले से नजरें थी। साल 2006 में WWE रोमन रेंस को साइन करना चाहता था लेकिन उस समय रोमन रेंस फुटबॉल खेलते थे। कंपनी चाहती थी कि वो रोमन रेंस फुटबॉल से दूर होकर कंपनी में आएं।

जिम रॉस ने कहा,

रोमन रेंस ने बहुत जल्दी अपनी बॉडी में बदलाव कर लिया था। जब वो जार्जिया टैक में थे तो उऩका वजन बहुत ज्यादा था। लेकिन बाद में वो मेरी नजर में आ गए थे। हम लोग उस समय अलग तरह के लोगों की तलाश में थे। माइकल हेयस हमेशा समोअन के करीब रहे हैं। इसलिए हम रोमन रेंस को लेकर सब जानते थे। सभी चाहते थे कि हमारे सिस्टम में फुटबॉल नहीं आना चाहिए। मैंने इसके लिए उन्हें बोला भी था। अगर आप किसी को लाते हो और आप इस बात को समझ नहीं पाते हो कि क्या वो सही जगह पर है या नहीं। अगर उन्हें फुटबॉल में चांस मिलता है, किसी भी कारण से यहां नहीं आते हैं तो फिर उन्हें हमारे सिस्टम से दूर चले जाना चाहिए था। इसी बात पर हम अटके हुए थे।

रोमन रेंस साल 2010 में WWE में साइन हुए थे। और इसके बाद अभी तक उनका जलवा रहा है। पहले रोमन रेंस फुटबॉल खेला करते थे। इसी वजह से 2006 में उन्हें साइन नहीं किया गया था। क्योंकि कंपनी चाहती थी कि वो अगर हमारे सिस्टम में आए तो अपने गेम से अलग हो जाएं। रोमन रेंस इस समय यूनिवर्सल चैंपियन हैं। हील के तौर पर उन्होंने अभी तक जबरदस्त काम किया है।

ये भी पढ़ें: "WWE में रोमन रेंस सबसे शानदार रेसलर हैं और मैं उनका बहुत बडा़ फैन हो गया हूं"

Quick Links