इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव में जॉन सीना ने एक शानदार वापसी की, और वापसी करते ही उन्होंने अपना मकसद साफ़ कर दिया है। उन्होंने बताया की वो 16 बार वर्ल्ड चैंपियन बनने की राह में बढ़ना चाह रहे है। साथ ही ये भी अब फैसला हो चुका है कि, जॉन सीना रॉयल रम्बल में एजे स्टाइल्स का सामना करने जा रहे है। इस मैच में वर्ल्ड चैंपियनशिप दांव में लगी होगी, और इसके पीछे का असली कारण भी सामने आ गया है। पहले अफवाहें ये थी कि, WWE ने एजे स्टाइल्स का मुकाबला अंडरटेकर से करने का प्लॉन किया गया। मगर जब ये प्लान बदल गया तो इसमें कोई चौकाने वाली बात नहीं थी, क्योंकि हमें ये उम्मीद थी की एजे स्टाइल्स और जॉन सीना का मैच बैक अप के तौर पर रखा गया था।
ने ये खुलासा किया है कि इस बदलाव की वजह WWE क्रिएटिव टीम के मैनेजिंग राइटर टॉम कैसीलो का बाहर जाना भी हो सकता है। क्योंकि ये सीना Vs स्टाइल्स का मैच तभी बदला जब टॉम कैसीलो को निकाला गया। टॉम कैसीलो क्रिएटिव टीम का एक अहम हिस्सा थे। वो विंस मैकमैन और केविन डन के साथ मिलकर क्रिएटिव सेक्शन में बहुत योगदान दे चुके है। विमेन डिवीज़न को ऊंचाई तक ले जाने में कैसीलो का बहुत बड़ा हाथ है।उन्होंने कई सुपरस्टार्स को पुश दिया है। शायद इसी वजह से उनका जल्दबाज़ी में सस्पेंशन हुआ। WWE पिछले कई दिनों से खराब स्टोरीलाइन को लेकर परेशान चल रहा है। भले ही सीना Vs स्टाइल्स एक अच्छी फ्यूड है, मगर ये फ्यूड हम देख चुके है। इसके मुकाबले अगर हम स्टाइल्स Vs अंडरटेकर मुकाबला करें तो ये कई ज्यादा अच्छी फ्यूड होती। अब देखना ये होगा कि क्या जॉन सीना और एजे स्टाइल्स के बीच का मैच दोबारा मनोरंजन कर पाएगा?