WWE समरस्लैम (SummerSlam) 2021 में इस बार बैकी लिंच (Becky Lynch) ने जबरदस्त वापसी की थी। बैकी लिंच ने इस बार बड़ा बयान देते हुए कहा कि वापसी से पहले उन्होंने WWE दिग्गज द रॉक (The Rock) से बात की थी। सबसे बड़ा बयान बैकी लिंच ने ये दिया कि द रॉक ने उन्हें अपने फिनिशर का प्रयोग करने की अनुमति दी थी। WWE SmackDown विमेंस चैंपियन बैकी लिंच ने दी अहम प्रतिक्रियाSummerSlam में बैकी लिंच ने जबरदस्त वापसी की और बियांका ब्लेयर को 26 सेकंड में हरा दिया। बैकी लिंच ने SmackDown विमेंस चैंपियनशिप भी अपने नाम की। बैकी लिंच ने यहां रॉक बॉटम का इस्तेमाल किया था। Out Of Character पॉडकास्ट को इंटरव्यू देते हुए बैकी लिंच ने कहा, रॉक बॉटम को लेकर काफी उतार-चढ़ाव चल रहा था। मुझे इसका इस्तेमाल करना अच्छा लगता है। मैंने वापसी से पहले द रॉक से बात की थी। रॉक से मैंने इस फिनिशर का प्रयोग करने की अनुमति मांगी थी। द रॉक ने बहुत ही अच्छे अंदाज में मुझे अनुमति दे दी। मैंने SummerSlam में वापसी को लेकर भी पूरी बात उन्हें बताई थी। उन्होंने मुझे इस बारे में काफी कुछ कहा। Alex McCarthy@AlexM_talkSPORTBecky Lynch says she called and asked The Rock if she could take his Rock Bottom and make the Manhandle Slam and, of course, he said yes.She told him how she was going to use it at SummerSlam. [@ryansatin]5:45 AM · Oct 11, 20211639162Becky Lynch says she called and asked The Rock if she could take his Rock Bottom and make the Manhandle Slam and, of course, he said yes.She told him how she was going to use it at SummerSlam. [@ryansatin]बैकी लिंच ने काफी लंबे समय बाद वापसी की। पिछले साल दिसंबर में बैकी लिंच ने अपने पहले बच्चे को जन्म दिया था। बैकी लिंच के सबसे पसंदीदा सुपरस्टार द रॉक ही हैं। द रॉक को लेकर पहले भी वो बयान दे चुकी हैं। इसके अलावा एक बहुत बड़ा सैगमेंट भी इनके बीच पहले हो चुका हैं। बैकी लिंच ने इस बार हील कैरेक्टर में वापसी की और आते ही चैंपियनशिप पर कब्जा जमा लिया। बैकी लिंच ने कुछ दिन पहले इंटरव्यू में कहा था कि वो हॉलीवुड में भी द रॉक को पीछे कर देंगी। WWE Crown Jewel 2021 में 21 अक्टूबर को बैकी लिंच अपनी चैंपियनशिप को साशा बैंक्स और बियांका ब्लेयर के खिलाफ डिफेंड करेंगी। बैकी लिंच के पास इस समय बड़ी चुनौती होगी। बैकी लिंच को अब रेड ब्रांड में ड्राफ्ट कर दिया गया हैं। बियांका ब्लेयर भी रेड ब्रांड में ही नजर आएंगी। साशा बैंक्स अभी ब्लू ब्रांड में ही काम करेंगी।