अल्बर्टो डैल रियो के वैलनेस पॉलिसी में फेल होने की वजह सामने आई

WWE से सस्पेंशन झेल रहे अल्बर्टो डैल रियो ने बीच में ही कंपनी छोड़ दी। डैल रियो और कंपनी के बीच आपसी सहमति बनने के बाद कंपनी ने उन्हें समय से पहले ही रिलीज़ कर दिया। डैल रियो का कॉन्ट्रैक्ट वैसे अक्टूबर में खत्म होने ही वाला था। हालांकि WWE ने कहा कि उन्होंने अच्छी शर्तों पर कंपनी छोड़ी है। डैल रियो कंपनी में दूसरी टर्म से खुश नहीं थे। वैलनेस पॉलिसी के उल्लंघन की वजह से डैल रियो को 30 दिन के लिए सस्पेंड कर दिय़ा गया था। डैल रियो को सस्पेंड किए जाने के बाद पेज को भी 30 दिन का सस्पेंशन थमा दिया था। दोनों को एक ही पदार्थ का सेवन का दोषी नहीं पाया गया था। पिछले हफ्ते मैक्सिको में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान डैल रियो ने कहा था कि डॉक्टरों ने उन्हें टेस्टोस्टीरोन रिप्लेसमेंट थेरेपी के लिए दवाएं बताई थी। हालांकि डैल रियो के इस कथन के बाद रैसलिंग ऑब्जर्वर न्यूजलेटर के डेव मैल्टजर ने कहा कि डैल रियो PED की वजह से टेस्ट में फेल हुए थे। ब्रायन अल्वारेज: हमें पता चला है कि डैल रियो को डॉक्टरों ने टेस्टोस्टीरोन रिप्लेसमेंट थेरेपी के लिए दवाओं की सलाह दी थी। इसलिए वो दवाएं ले रहे थे। डेव मैल्टज़र: नहीं ब्रायन ऐसा नहीं है, तुम पूरा सच जानते हो। ब्रायन अल्वारेज: डेल रियो ने ऐसा ही कहा था। मैं कैसे कह सकता हूं कि डैल रियो झूठ बोल रहे हैं। डेव मैल्टज़र: ओके, मेरी बात से काफी लोग नाराज़ हो जाएंगे। मैं तुम्हेंं जितना पॉसिबल होगा, बता सकता हूं। वो TE की वजह से ड्रग टेस्ट में फेल हुए थे। डैल रियो एक स्टीरोइड टेस्ट में फेल हुए हैं। "तुम जानते ही हो, जो ड्रग टेस्ट में फेल हो जाता है, वो फिर बहाने मारता ही है। हर कोई कहता कि ये डॉक्टर की सलाह पर लिया गया है। हालांकि डैल रियो ने ये नहीं कहा कि वो सप्लीमेंट था। तुम जानते हो कि डैल रियो ने क्या कहा था। मैं इससे ज्यादा कुछ नहीं कह सकता। डैल रियो ने परफॉर्मेंस इनहैंसिंग ड्रग्स ली थी"। "टेस्टीस्टीरोन रिप्लेसमेंट थेरेपी को लोग ज्यादातर टीवी ऐड्स में देखते हैं। डैल रियो ने वो बयान मैक्सिको के लोगों के लिए दिया था"।