पूर्व NXT विमेंस चैंपियन बेयली के मेन रोस्टर में आने की चर्चा काफी जोरों पर थी। लेकिन स्मैकडाउन लाइव के दौरान हुए ड्राफ्ट में उन्हें शामिल नहीं किया गया, जिससे काफी लोगों को हैरानी हुई।
हाल ही में एक वीडियो में NXT चैंपियन ने कहा कि रॉ और स्मैकडाउन दोनों में से किसी भी ब्रैंड को जॉइन करने में दिलचस्पी रखती हैं। बेयली ने कहा, "मैं झूठ बोल रही हूं, अगर कहती हूं कि मैं रॉ और स्मैकडाउन में नहीं जाना चाहती। मैं हमेशा से ही चीजों की पॉजीटिव साइड की ओर देखती हूं। अभी मेरा ध्यान NXT विमेंस चैंपियनशिप पर है। मैं पहली रैसलर बनना चाहती हूं, जो 2 बार NXT विमेंस चैंपियन रही।
बेयली बैटलग्राउंड में भी डैब्यू नहीं करेंगी और इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह उनकी पूर्व NXT की साथी साशा बैंक्स हैं।
ऑल रैसलिंग न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक, उनको पीछे रखने की वजह ये है कि अभी WWE शार्लेट और साशा बैंक्स की फाइट पर ध्यान रखना चाहती है।
अभी जो जानकारी सामने आ रही है, उसके मुताबिक बेयली आने वाले कुछ महीनों में डैब्यू नहीं करेगा। WWE अधिकारी समरस्लैम पीपीवी के दौरान उनका डैब्यू करा सकते हैं।
Published 24 Jul 2016, 10:36 IST