रैसलिंग जर्नलिस्ट डेव मैल्टज़र ने गोल्डबर्ग द्वारा केविन ओवंस को फास्टलेन 2017 में 21 सेकेंड में हराने की वजह के बारे में बात की। डेव के मुताबिक, WWE ने फास्टलेन में मैच को जल्दी खत्म इसलिए कराया है, ताकि गोल्डबर्ग की फिजिकल कंडीशन खराब ना हो और दूसरी स्टोरलाइंस को भी आगे बढ़ाया जा सके। गोल्डबर्ग ने केविन ओवंस को यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में हराते हुए खिताब अपने नाम किया। उन्होंने केविन ओवंस की 188 दिनों की बादशाहत को तोड़ा। शुरु में केविन ओवंस रिंग में जाने से कतराए रहे थे, लेकिन रैफरी द्वारा बैल बजवा दिए जाने के कारण उऩ्हें रिंग में जाना पड़ा। केविन ओवंस जैसे ही रिंग में गए, क्रिस जैरिको का म्यूजिक बजा और जैरिको स्टेज पर आ गए। क्रिस जैरिको द्वारा आ जाने की वजह से गोल्डबर्ग ने मौके का फायदा उठाते हुए केविन को स्पीयर दिया और उसके बाद उन पर जैकहैमर लगाया। गोल्डबर्ग ने तुरंत केविन ओवंस को कवर किया और जीत हासिल की। फास्टलेन में हुए इस मेन इवेंट मैच की वीडियो आप नीचे देख सकते हैं:
डेव मैल्टजर ने रैसलिंग ऑब्जर्वर रेडियो में मैच और उसके अंत के बारे में बात की और बताया कि गोल्डबर्ग की कंडीशन को देखते हुए मैच को जल्द खत्म किया गया। गोल्डबर्ग की उम्र 50 साल की है और मैल्टजर का मानना है कि WWE रैसलमेनिया से पहले गोल्डबर्ग को चोटिल नहीं करना चाहती। गोल्डबर्ग रैसलमेनिया 33 के सबसे बड़े स्टार्स में से एक हैं, ऐसे में WWE उन्हें प्रोटेक्ट कर रखना चाहती है। मैच के छोटा होने की वजह से ब्रॉक लैसनर के खिलाफ होने वाले मैच में गोल्डबर्ग को मजबूत दिखाया जा रहा है और गोल्डबर्ग की लंबे मैच ना लड़ पाने की कमी को भी छुपाया जा रहा है। मैल्टजर का मानना है कि मैच के जल्द खत्म होने की वजह से मिक फोली और स्टैफनी मैकमैहन की स्टोरीलाइन पर भी फर्क पड़ सकता है। स्टैफनी मैकमैहन रॉ के जनरल मैनेजर की जॉब से मिक को निकाल सकती हैं। फास्टलेन के दौरान क्रिस जैरिको की वजह से केविन ओवंस को टाइटल गंवाना पड़ा। ऐसे में अब रैसलमेनिया में यूएस चैंपियनशिप के लिए केविन ओवंस और क्रिस जैरिको का आमना सामना होगा। केविन ओवंस ने कुछ हफ्ते पहले रॉ में जैरिको पर हमला करके दोस्ती को खत्म कर दिया था।