PWInsider की रिपोर्ट के अनुसार जॉन सीना ने आखिकार बता दिया है कि आखिर वो क्यों रैसलमेनिया में निकी बैला से शादी करने के पक्ष में क्यों नहीं हैं। सीना आंकड़ों में काफी यकीन रखते हैं और कैसे रैसलमेनिया में शादी करना कभी भी सफल नहीं हुआ है। जॉन सीना और निकी बैला ने रैसलमेनिया 33 में मिक्स्ड टैग टीम मैच में मरीस और द मिज को हराया था। इसके बाद सीना ने घुटनों पर जाते हुए निकी बैला को प्रपोज किया, जिसके जवाब में बैला ने हां कहा। सीना और निकी काफी समय से अपनी शादी को टीज कर रहे हैं। यहां तक कि अपने यूट्यूब चैनेल पर भी इसकी हिंट दे चुके हैं। हालांकि इन दोनों ने अबतक शादी नहीं की है। जॉ़न सीना से पूछा गया कि क्या वो अगले साल रैसलमेनिया 35 में निकी बैला से शादी करेंगे? इसके जवाब में सीना ने कहा, "यह सवाल मुझसे काफी बार पूछा जा चुका है और मैं आंकड़ों में यकीन रखता हूं। मुझे आंकड़ें दिखाइए। WWE एंगेमेंट गलत जाए, इसके आसार लगभग न के बराबर है। हालांकि WWE में शादी खराब होने के 100 प्रतिशत चांस है। मैं नंबर के साथ जाऊंगा।" जॉन सीना और निकी बैला ने हाल ही में मैडिसन स्क्वायर गार्डन में हुए लाइव इवेंट के दौरान टीम बनाकर इलायस और सोन्या डेविल का सामना किया। सीना ने पिछले हफ्ते की रॉ में अंडरटेकर को चैलेंज किया था। अभी भी उनके जवाब का इंतजार है, लेकिन अफवाहों के अनुसार रैसलमेनिया में इन दोनों के मैच देखने को मिल सकता है। निकी बैला भी इस साल के रैसलमेनिया में हिस्सा ले सकती हैं और वो बैटल रॉयल में भाग लेकर उसको जीतने की कोशिश करेंगी। हालांकि फैंस को अभी भी इस बात को जानना चाहते हैं कि आखिर कब यह दोनों कपल शादी करेंगे। सीना और बैला दोनों ही WWE के सबसे चर्चित कपल में से एक हैं।