क्लैश ऑफ चैंपियंस पीपीवी में स्मैकडाउन विमेंस WWE चैंपियनशिप के लिए शार्लेट फ्लेयर का मुकाबला नटालिया के साथ हुआ था। इस मैच में नटालिया को हार का सामना करना पड़ा। मैच के बाद नटालिया ने एक प्रोमो दिया और रोने लगीं। रैसलिंग ऑब्जर्वर रेडियो के डेव मैल्टजर ने नटालिया की संभावित रिटायरमेंट को लेकर अपनी राय दी। नटालिया द्वारा किए गए प्रोमो के बाद पूरे रैसलिंग जगत में इस बात को लेकर चर्चा होने लगे कि नटालिया ने कहीं रिटायर होने का फैसला तो नहीं कर लिया है। दिग्गज रैसलिंग पत्रकार डेव मैल्टजर ने बताया कि नटालिया के प्रोमो के पीछे की वजह थी कि क्राउड से कुछ प्रतिक्रिया ली जा सके। इमोशनल प्रोमो करने और रोने का ये मतलब नहीं था कि वो रिटायर होने जा रही हैं।
मैल्टजर ने बताया कि नटालिया का WWE से फिलहाल रिटायर होने का कोई इरादा नहीं है। इस प्रोमो को किसी रिटायरमेंट प्रोमो की तरह नहीं लिखा गया था और ना ही इस तरह से दिखाने की कोशिश की गई। स्मैकडाउन और WWE के आखिरी पीपीवी क्लैश ऑफ चैंपियंस में नटालिया शार्लेट के खिलाफ टाइटल नहीं जीत पाईं। उनका सामना एक लंबरजैक मैच में शार्लेट के साथ हुआ था। इस मैच के दौरान स्मैकडाउन की काफी सारी सुपरस्टार्स रिंग के बाहर खड़ी थीं। मैच के दौरान सभी सुपरस्टार्स आपस में एक दूसरे से भिड़ गईं थी। आपको बता दें कि आज रॉ में स्टैफनी मैकमैहन ने विमेंस रॉयल रम्बल मैच को लेकर एलान किया। 28 जनवरी को फिलाडेल्फिया में विमेंस रॉयल रम्बल मैच होगा। नटालिया ने मैच में हिस्सा लेने की बात पर ट्वीट किया और कहा कि वो इस मैच का हिस्सा बनने के लिए बेहद उत्साहित हैं। नटालिया के इस ट्वीट से साफ होता है कि वो रिटायर होने का इरादा फिलहाल नहीं रखतीं।