जब रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच रैसलमेनिया 33 में मैच होने की खबर आई तो कई लोगों को ये अटपटी लगी। इतना ही नहीं फैंस को समझ नहीं आ रहा कि आखिरी कंपनी बेबीफेस को साल के सबसे बड़े इवेंट में इस तरह के मैच में क्यों उतरना चाह रही है, जबकि स्टार रैसलर का झगड़ा सिंगल्स में अच्छा चल रहा है। रैसलिंग ऑब्जर्वर डेव मेल्टजर और ब्रायन ने बताया कि विंस मैकमैहन क्यों चाहते है रोमन और अनस्टोपेबल जाइट के बीच फिउड। साल 2015 में रोमन को ऐसा ही मैच बिग शो के खिलाफ दिया गया था। हालांकि ये प्रयोग रोमन के लिए असफल रहा था। लेकिन दोनों रैसलिंग ऑब्जर्वर ने कहा कि कंपनी एक बार फिर रोमन के साथ वहीं चीज अपना चाहती है लेकिन इस बार स्ट्रोमैन के खिलाफ। "विंस को लगता है कि पहले रोमन vs बिग शो के बीच फिउड नाकाम हो गया था, लेकिन उसके बाद भी उन्होंने कई बार प्रयास किए। वहीं इस बार भी विंस इसी तरह का कुछ रोमन रेंस के लिए सोच रहे है। उन्हें लगता है कि ये फिउड इस बार कामयाब होगा।" मेल्टजर के मुताबिक ये मैच पिछले साल भी हो सकता है, लेकिन वायट फैमिली का मेंबर उस वक्त इतने बड़े और सिंगल्स के लिए तैयार नहीं था। जब से दोनों ब्रांड अलग हुए है, तभी से स्ट्रोमैन ने WWE में अपनी अलग पहचान बनाई है। हाल ही में स्ट्रॉमैन और सैमी जेन का झगड़ा देखने को मिला ,जिसमें स्ट्रॉमैन ज्यादा हावी दिखे थे। वहीं काफी फैंस ये भी मानते है कि स्ट्रॉमैन ने अभी तक ऐसा कुछ नहीं दिखाया है जिसके चलते उन्हें बड़े स्टार के खिलाफ फिउड में उतारा जाए। हालांकि अभी तक तय नहीं है कि क्या स्ट्रॉमैन कंपनी के टॉप बेबीफेस से ग्रैंड स्टेज पर लड़ने को तैयार है। वैसे मंडे नाइट रॉ में देखा गया था कि किस तरह से पूर्व वर्ल्ड चैंपियन को स्ट्रॉमैन ने मारा था, जिससे अंदाजा लगाया गया था कि फ्यूचर में कंपनी इन दोनों का मैच करवा सकती है।