सर्वाइवर सीरीज़ 2016 में WWE ने फैंस को बहुत बड़ा चौंकाने वाला नतीजा दिया। गोल्डबर्ग और ब्रॉक लैसनर के बीच हुए एकतरफा 2 मिनट के मैच के बारे में किसी ने भी अंदाजा नहीं लगाया होगा। गोल्डबर्ग ने आते ही 2 स्पीयर और 1 जैकहैमर लगाकर मैच में अपने नाम कर लिया। लेकिन सबसे बड़ी बात ये है कि इतनी ज्यादा हाइप के बाद आखिर WWE ने इतना छोटा मैच क्यों बुक किया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गोल्डबर्ग की ट्रेनिंग की कमी की वजह से WWE ने इस मैच को छोटा कराने का फैसला किया। गोल्डबर्ग ने पिछले हफ्ते की रॉ के बाद बताया था कि उनके कंधे में मामूली चोट लग गई हैं। ऐसे हाल में WWE को सेफ साइड लेकर चलना पड़ा। सबसे मजेदार बात ये है कि सर्वाइवर सीरीज़ के शुरु होने से चंद घंटे पहले ही गोल्डबर्ग के जीतने की संभावना काफी ज्यादा बढ़ गई थी। इसकी वजह से गोल्डबर्ग की जीत की उम्मीद सभी को हो गई और WWE ने ऐसा फैसला किया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गोल्डबर्ग और ब्रॉक लैसनर के बीच रीमैच कराए जाने के बारे में विचार किया जा रहा है। उम्मीद है कि ये फाइट रैसलमेनिया 33 या फिर अगले साल के रॉयल रम्बल में हो सकती है। मैच के जल्दी फिनिश होने की वजह से फैंस को इन दोनों स्टार्स को फिर से फाइट करते देखने की उत्सुकता बढ़ गई है। गोल्डबर्ग के इस ट्वीट को देखकर लग रहा है कि वो WWE में कुछ और समय के लिए रहेंगे।
गोल्डबर्ग द्वारा स्पोर्ट्सैंटर में दिए गए इंटरव्यू के बाद WWE ने उनके साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया। ऐसे में इस बड़े मैच के लिए गोल्डबर्ग के पास ज्यादा समय नहीं था। अब जब गोल्डबर्ग रिंग में आ ही चुके हैं, ऐसे में WWE इसका पूरा फायदा उठाना चाहेगी। आगे आने वाले कुछ महीने में एक बार फिर इन दोनों के बीच जंग शुरु हो सकती है। अगर आपने ब्रॉक लैसनर और गोल्डबर्ग के मैच को मिस कर दिया तो, इसे यहां देख सकते हैं: