कल WWE ने आधिकारिक रूप से रॉ और स्मैकडाउन को अलग करने का फैसला लिया, और इसी के साथ अब यहाँ सभी कहानी नए रूप से लिखी जाएगी। इसी से जुड़ा एक सवाल है की आखिर WWE ने ऐसा क्यों किया। इसके पीछे की सही वजह अब पता चल गई है, कहा जा रहा है की और रेवेन्यू जनरेट करने के लिए WWE ने इतना बड़ा फैसला लिया है। काफी दिनों से हम देख रहे हैं की रॉ की रेटिंग स्मैकडाउन से काफी अच्छी होती है। दूसरी ओर ये कहा जा रहा है की नए टैलंट को सही मौके नहीं मिलने की वजह ये बड़ा फैसला लिया है। WWE में अब काफी बड़े स्टार्स एक साथ दिखने वाले हैं, वहीं NXT से भी कुछ स्टार्स यहाँ आ चुके हैं। हम ये भी काफी समय से देख रहे हैं की कुछ बड़े स्टार्स अपने आप को सही इस्तेमाल नहीं किए जाने की वजह से बिज़नस छोड़कर जा रहे हैं, इनमें सबसे नया नाम रायबैक का है, हालांकि उन्होने अभी रेस्लिंग छोड़ी नहीं है। इस स्पिलट के पीछे एक वजह ये भी है की अब शेन मैकमैहन की वापसी हो गई है, और वो काफी समय से रॉ चला रहे हैं, कभी स्टेफनी मैकमैहन के साथ तो कभी अकेले। खबरों के अनुसार विंस मैकमैहन चाहते हैं की शेन मैकमैहन ही स्मैकडाउन को संभालें।