काफी समय से कार्मेला अपना मनी इन द बैंक ब्रीफकेस को कैशइन करने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन अभी तक वो इसमें कामयाब नहीं हो पाईं। हालांकि अब अफवाहें सामने आ रही है कि कार्मेला रैसलमेनिया 34 में असुका vs शार्लेट फ्लेयर के बीच होने वाले स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप मैच के विनर के ऊपर अपना कॉन्ट्रैक्ट को कैशइन कर सकती हैं। कार्मेला पिछले साल हुए पहले विमेंस मनी इन द बैंक मैच की विजेता हैं। हालांकि अबतक उन्होंने अपने ब्रीफकेस को कैशइन नहीं किया, लेकिन कई बार वो इसके करीब जरूर आईं। कार्मेला पिछले कुछ हफ्तों से इस बात की झलक दिखा रहीं कि वो अपना MITB को कैशइन करने वाली हैं, लेकिन हर बार किसी न किसी वजह से वो पीछे रह जाती हैं। हालांकि अगर रैसलमेनिया में वो अपने ब्रीफकेस को कैशइन करती हैं, तो वो इतिहास रच सकती हैं। आपको बता दें कि रैसलमेनिया में आजतक सिर्फ एक बार ही अपने MITB ब्रीफकेस को कैशइन किया गया है और अगर कार्मेला ऐसा कारनामा करने में कामयाब हो जाती हैं, तो रैसलमेनिया में कैशइन करके चैंपियन बनने वालीं पहली महिला सुपरस्टार बन जाएंगी। इसके अलावा जैसे ही वो कार्मेला अपने ब्रीफकेस को कैशइन करेंगी, तो अपने आप ही वो ऐतिहासिक पल बन जाएगा, क्योंकि वो पहली विमेंस महिला मनी इन द बैंक विनर हैं। दिग्गज रैसलिंग पत्रकार ब्रायन एल्वारेज इस बात को कह रहे हैं कि असुका रैसलमेनिया में स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन बनने में कामयाब हो जाएंगी। कार्मेला द्वारा अपने ब्रीफकेस को कैशइन करने के बाद असुका की स्ट्रीक को तोड़ने के आसार काफी कम ही है, यह भी हो सकता है कि उन्हें रॉ विमेंस चैंपियनशिप सीन में डाल दिया जाए, जिससे उनका कैशइन कामयाब हो पाए। रैसलमेनिया से पहले स्मैकडाउन का एक एपिसोड आना बाकी है और देखना दिलचस्प होगा कि क्या WWE इस हफ्ते कार्मेला द्वारा कैशइन कराएगी या फिर वो रैसलमेनिया तक का इंतजार करेंगी।