WrestleZone की रिपोर्ट्स के मुताबिक हाल ही में ब्रे वायट को मिली सैथ रॉलिंस पर जीत से उन्हें एक अच्छा हील का किरदार मिल गया है, जिससे वो आने वाले वक्त में रोमन रेंस के खिलाफ मैच लड़ सके। रोमन रेंस के लिए प्लान पहले ये बनाया गया था कि रैसलमेनिया तक वो टाइटल को नहीं जीतेंगे, जबकि WWE ऑफिशियल्स की रिपोर्ट्स के अनुसार अब वो तैयार है रॉ की टॉप बेल्ट अब एक फुलटाइमर सुपरस्टार के पास रहे, जबकि ब्रॉक लैसनर एक पार्ट टाइम रैसलर है। रेंस और ब्रे वायट को अपने करियर में मेन रोस्टर मैच मिले है। इससे पहले ये शील्ड और वायट फैमिली का हिस्सा थे। इन दोनों का सिंगल फिउड मनी इन द बैंक 2015 से शुरु हुआ जब ब्रे वायट ने मैच के दौरान दखल दी और रोमन रेंस पर अटैक किया था। उसके बाद हैल इन सैल मैच में इन दोनों का मैच हुआ, जिसके बाद अक्टूबर में ब्रॉन स्ट्रोमैन को लाया गया। दोनों पूर्व चैंपियन ने अपने अपने रंग दिखाना शुरु कर दिए है, जबकि ब्रे वायट सुपरस्टार शेक अप के बाद जब से रॉ में आए है उनका हर बार अलग अंदाज देखने को मिलता है। रोमन रेंस के अब फेटल 4वे मैच में लैसनर, समोआ जो और ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ समरस्लैम में लड़ सकते हैं। इस हफ्ते की रॉ में समोआ जो और रोमन रेंस का नंबर वन कंटेंडर मैच चल रहा था लेकिन ब्रॉन स्ट्रोमैन ने दखल दी और दोनों सुपरस्टार्स को मारा। रॉ के मेन इवेंट मैच का नतीजा नहीं निकला लेकिन साफ है कि आने वाले वक्त के लिए फेटल4 वे मैच पर काम किया जा रहा है। अगर रोमन रेंस विजेता के रूप में सामने आते हैं, उधर वायट जिस तरह से ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर और उसकी अलगी रॉ में सैथ रॉलिंस को हराया है उससे उनकी लोकप्रियता बढ़ गई है। जिसके चलते शायद टाइटल के लिए रोमन रेंस और ब्रे वायट का फिउड दिख सकता है। फिलहाल, फेटल 4वे मैच समरस्लैम के लिए अभी तक ऑफिशियल अनाउंस नहीं हुआ लेकिन कुछ हफ्तों में इस महा-मुकाबले की घोषणा हो जाएगी। देखना होगा कि क्या रोमन रेंस इस मैच को जीत पाते हैं नहीं, जबकि ब्रे वायट का मैच समरस्लैम में फिन बैलर के साथ लगभग तय है।