Wrestling Observer Newsletter की रिपोर्ट के अनुसार WWE मनी इन द बैंक पीपीवी में कई रैसलिंग लैजंड्स के साथ एक सैगमेंट आयोजित कराने का मन बना रही है और इसमें फादर्स डे सेलिब्रेशन भी होगी। लैजेंड्स के बारे में रैंडी अॉर्टन ने बताया कि उनकी फैमिली को कैसा लगेगा कि वो जिंदर महल जैसे स्टार के खिलाफ WWE चैंपियनशिप को हार गए। अपने प्रोमो के दौरान उन्होंने अपने पिता और ग्रैंडफादर का नाम मेंशन किया। पिछले हफ्ते WON ने इस बात को रिपोर्ट किया था कि WWE सेंट लुईस में होने वाले मनी इन बैंक पीपीवी में रिक फ्लेयर, बॉब अॉर्टन, लैरी हैंनिंग, बैरन वॉन जैसे लैजेंड्स रैसलर्स के साथ एक सैगमेंट कराने वाली है। उन लैजंड्स को The Observer को सेंट लुईस में देखा गया हैंं और अफवाहों के अनुसार वो फादर्स डे सैगमेंट में हिस्सा ले सकते हैं। उस सैगमेंट के बारे में ज़्यादा कोई जानकारी नहीं है, लेकिन अॉर्टन के पिता और बॉब अॉर्टन WWE चैंपियनशिप मैच के दौरान रिंग के पास मौजूद रहेंगे। मनी इन द बैंक फादर्स डे के दिन होगा, तो इस तरह के सैगमेंट्स से जिंदर महल को काफी हीट मिलेगी। मैच के दौरान महल, लैजेंड्स के ऊपर हमला कर सकते हैं और अपने लिए और हीट कैच कर सकते हैं। आपको बता दें कि स्मैकडाउन लाइव के एक्सक्लूसिव पीपीवी बैकलैश में जिंदर महल ने रैंडी ऑर्टन को हराकर पहली बार WWE चैंपियनशिप अपने नाम किया था। हालांकि अपने होम टाउन में रैंडी एक बार फिर अपने टाइटल को वापस लेना चाहेंगे और शायद ही इससे अच्छा गिफ्ट वो अपने पिता को दे पाए। तो दूसरी तरफ महल भी ऑर्टन के पिता के सामने ही उन्हें हराकर आग में घी डालने वाला काम करेंगे और इसें उनकी मदद भारतीय मूल के सिंह ब्रदर्स भी करेंगे।