WWE SmackDown में पिछले हफ्ते रोमन रेंस के नजर नहीं आने का असली कारण सामने आया

WWE स्मैकडाउन (SmackDown) में इस हफ्ते रोमन रेंस ने की वापसी
WWE स्मैकडाउन (SmackDown) में इस हफ्ते रोमन रेंस ने की वापसी

WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के पिछले हफ्ते के एपिसोड में यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) नजर नहीं आए थे। लॉस एंजिल्स में मौजूद होने के बाद भी वो नहीं दिखे। इसके बाद तमाम तरह के सवाल जरूर खड़े हो गए थे। मौजूदा रिपोर्ट के अनुसार रोमन रेंस ने छुट्टी के लिए खुद कहा था। रोमन रेंस आराम करना चाहते थे। इस वजह से ही पिछले हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड में रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) नजर आए थे। मेजर स्टार पावर बढ़ाने के लिए ये फैसला लिया गया था।

WWE SmackDown में इस हफ्ते पॉल हेमन के ऊपर रोमन रेंस ने अटैक किया

SmackDown में हर हफ्ते फैंस की नजरें रोमन रेंस के ऊपर टिकी रहती है। ब्रॉक लैसनर के साथ उनकी राइवलरी जबरदस्त चल रही है। रोमन रेंस की कमी पिछले हफ्ते ब्रॉक लैसनर ने पूरी की थी। शुरूआती सैगमेंट में ब्रॉक लैसनर ने बवाल मचाया था।

डेव मैल्टजर ने कहा कि रोमन रेंस ने कुछ महीने पहले ही इस छुट्टी को लेकर बता दिया था। रिपोर्ट में ये भी कहा गया था कि पिछले हफ्ते लैसनर की एंट्री नहीं होने वाली थी लेकिन रेंस की वजह से प्लान में बदलाव करना पड़ा था।

Day 1 पीपीवी में रोमन रेंस का मुकाबला ब्रॉक लैसनर के साथ यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए होगा। इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड में काफी कुछ देखने को मिला। मेन इवेंट में रोमन रेंस ने पॉल हेमन को सुपरमैन पंच मार दिया था। इसके बाद लैसनर ने एंट्री की। लैसनर ने रिंगसाइड में पहले द उसोज की धुनाई की और इसके बाद रिंग में जाकर रोमन रेंस को दो एफ-5 दे दिए।

रोमन रेंस और लैसनर की राइवलरी में अब बड़ा मोड़ आ गया है। शायद अब रोमन रेंस और पॉल हेमन साथ में नजर नहीं आएंगे। लैसनर के साथ अगले हफ्ते से पॉल हेमन नजर आ सकते हैं। रोमन रेंस की बादशाहत भी अब खत्म हो सकती है। कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि ब्रॉक लैसनर अब नए यूनिवर्सल चैंपियन बनेंगे। इस लिहाज से देखा जाए तो Day 1 पीपीवी में रोमन रेंस की बादशाहत खत्म हो सकती है। रोमन रेंस को यूनिवर्सल चैंपियन के रूप में लगभग 480 दिन हो गए है।

Quick Links

Edited by PANKAJ
App download animated image Get the free App now