रूसेव और लाना ने इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव के इवेंट में हिस्सा नहीं लिया और Wrestlinginc ने लाना और बुल्गेरियन ब्रूट के लाइव इवेंट को मिस करने का कारण बताया। रूसेव और लाना को सुपरस्टार शेपअप के दौरान अलग कर दिया गया था। पहले रूसेव के मैनेजर की भूमिका निभाने वाली लाना को विमेंस रोस्टर में शामिल किया गया। लाना ने जब इंस्टाग्राम पर अपनी शादी का एलान करने के बात को WWE ने अच्छे से नहीं लिया और उसके बाद उसका असर भी देखने को मिला। इसके बाद बिना WWE को बताए रूसेव ने जब अपने बाल कटवा लिए थे, तो उनके वैल डिजर्व पुश को रोका दिया गया। हालांकि इस बार लाना और रूसेव का लाइव इवेंट से दूर रहना किसी भी बड़े विवाद के कारण नहीं था। लाना और रूसेव का लाइन इवेंट को मिस करने का कारण लाना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दिया। अपने आधिकारिक अकाउंट पर डाले गए पोस्ट में टोटल डीवाज को टैग किया और यह कपल इस समय बुल्गेरिया में है, जहां वो WWE नेटवर्क के शो के लिए शूट कर रहे हैं। वो वहां पर गांव की जिंदगी को जी रहे हैं और गाय की देखरेख भी कर रहे हैं। Time to milk some cows ?? Who wants to see me milks cows on my @YouTube channel ???? #TotalDivas @eentertainment ? A post shared by CJ Perry (@thelanawwe) on Sep 1, 2017 at 3:16pm PDT Time for some village duties ? #TotalDivas @WWE wants to who wants to see me do crazy life experiences on @Youtube ???? Comment ⬇️ A post shared by CJ Perry (@thelanawwe) on Sep 2, 2017 at 4:46am PDT Village duties in Bulgaria ?? #TotalDivas ?Want to see all my travels on my @YouTube channel ??? What would you like to see ⬇️ A post shared by CJ Perry (@thelanawwe) on Sep 2, 2017 at 4:56am PDT ऐसा लग रहा है कि इस ट्रिप को WWE का एप्रूवल मिला हुआ है और उम्मीद की जा सकती है कि यह दोनों स्मैकडाउन लाइव तक वापस आ सकते हैं। रूसेव जहां रैंडी ऑर्टन के साथ फिउड में आ सकते हैं, तो लाना भी टैमिना को मेंटर करना जारी कर सकती है।