इस हफ्ते की स्मैकडाउन में डेनियल ब्रायन ने एलान किया था विमेंस चैंपियन एलेक्सा ब्लिस को हर स्मैकडाउन की विमेन रैसलर के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड करना होगा। CagesideSeats की रिपोर्ट के मुताबिक नेओमी और एवा मरिन रैसलमेनिया तक वापसी कर लेंगी जिसके लिए टाइटल मैच हो सकता है। एलिमिनेशन चैंबर मैच में नेओमी को चोट आई थी जब वो चैंपियनशिप मैच में एलेक्सा ब्लिस के खिलाफ लड़ रही थी। कहा जा रहा है कि वो लगभग दो महीनों के लिए बाहर है जिससे लग रहा है कि वो रैसलमेनिया का हिस्सा नहीं होंगी। दूसरी ओर मरिन अभी फिल्म में बिजी है लेकिन कयास लगाया जा रहा है कि वो रैसलमेनिया तक वापसी कर लेंगी। जिससे वो चैंपियनशिप के मैच का हिस्सा बन सके। वहीं कहां तो यहां तक जा रहा है कि विकटोरिया और कैली-कैली भी रैसलमेनिया में अहम भूमिका निभा सकती है। विमेंस चैंपियनशिप में बदलाव सिर्फ इस कारण से किए गए है क्योंकि कुछ सुपरस्टार्स ग्रैंडस्टेज पर वापसी कर सकते है। इस लिए इस मैच को ओपन रखा गया है। हालांकि अभी तक डेनियल ब्रायन ने इस मैच को लेकर कोई जानकारी किसी के सामने नहीं दी है। फैंस को लगता गै कि अगले हफ्ते स्मैकडाउन में बैटल रॉयल, एलिमिनेशन या फिर चैंपियनशिप के लिए लैडर मैच हो सकता है। ये काफी दिलचस्प है कि रॉ और स्मैकडाउन की विमेंस चैंपियनशिप के लिए नए तरीकों से मैच रखे जा रहा हैं। शायद आने वाले वक्त में चैंपियनशिप के लिए फेटल 4 मैच भी हो सकता है। ग्रैंड स्टेज के लिए रॉ की विमेंस चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रैट मैच होना है जबकि स्मैकडाउन की चैंपियनशिप के लिए फ्री फॉर ऑल मैच हो सकता है। अगर अपने हॉम टाउन में होने वाली रैसलमेनिया को नेओमी मिस करती है तो फैंस को काफी दुख होगा , लेकिन वापसी की उम्मीद भी बंधी हुई है। मरिन अभी स्मैकडाउन को मिस कर रही है लेकिन वापसी कर सकती है, ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले समय में स्मैकडाउन की विमेंस चैंपियनशिप किस रास्ते पर जाती है।