डेव मेल्ट्जर की रिपोर्ट के अनुसार इस साल केन चोट के कारण रॉयल रंबल मैच में हिस्सा नहीं ले पाए। बिग रेड मशीन के रंबल मैच में नज़र नहीं आने पर सबको हैरानी हुई थी।
केन ने रंबल मैच में अपनी एक पहचान बनाई है और इसी वजह से फैंस उनके आने से सकते में आ गए थे। 1996 में डैब्यू के साथ ही केन ने रम्बल मैच में सबसे ज्यादा 19 बार हिस्सा लिया हैं। इसके अलावा उन्होंने सबसे ज्यादा 44 एलिमिनेशन किए।
मेल्ट्जर के मुताबिक पिछले कुछ हफ्तों से चोट से झूझ रहे है और इसी वजह से 49 वर्षीय स्टार को इस बड़े मैच से दूर रहना पड़ा। कई महीनों से वो स्मैकडाउन लाइव में भी नज़र नहीं आए और अभी भी वो ब्लू ब्रैंड में खुद के लिए कोई किरदार नहीं ढूंढ पाए है।
यह भी पढ़ें: WWE इतिहास में सबसे लम्बे समय तक इंटेरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बने रहने वाले 5 रैसलर्स
रैसलमेनिया के कुछ हफ्तों बाद ही केन 50 साल के हो जाएंगे, लेकिन सवाल यह उठता है कि क्या वो दोबारा रम्बल मैच में नज़र आएंगे। उनकी हैल्थ को देखते हुए ऐसा होना मुश्किल ही नजर आता है , लेकिन केन के लिए सबसे ज्यादा अहम होगा जल्दी से फिट होकर 20वें रंबल मैच की तैयारी करना।
केन को ना देखना दुखद था, क्योंकि वो इस साल आकर अपने आंकड़ों को और अच्छा बना सकते थे। जब भी वो रम्बल मैच में आते है, तो कुछ खास की ही उम्मीद की जाती है और इस बात में किसी को भी शक नहीं है की वो इस मैच के सबसे बड़े पर्फ़ोर्मर में से एक हैं। अब ऐसा लगता है, जैसे कि केन के लिए WWE में सफल समाप्त होने वाला है और वो निश्चित ही अच्छी विदाई डिजर्व करते हैं।
Published 10 Feb 2017, 10:51 IST