ब्रॉक लैसनर अगले हफ्ते Raw में किस वजह से आ रहे हैं ?

WWE ने इस हफ्ते रॉ के बाद एलान किया था कि अगले हफ्ते होने वाले शो में ब्रॉक लैसनर नजर आएंगे। पिछले बार रॉ के मेन इवेंट मैच के दौरान यूनिवर्सल चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटैंडर मैच का कोई परिणाम नहीं निकला था, फिर क्यों WWE ब्रॉक लैसनर को शो पर लेकर आ रही है ? दरअसल ब्रॉक लैसनर रॉयल रम्बल पीपीवी में नजर आएंगे, इस बात की पुष्ठि हो चुकी है। अब उन्हें चैंपियनशिप के लिए चैलेंजर की जरूरत है। इस हफ्ते केन और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच हुए मैच का कोई नतीजा नहीं निकला था। ऐसे में लैसनर शो में आकर कुछ बड़ा एलान कर सकते हैं। WWE ने अपनी वेबसाइट पर रॉ का प्रीव्यू डालते हुए लिखा, "इस हफ्ते रॉ में रॉयल रम्बल के लिए ब्रॉक लैसनर के चैलेंजर का एलान हो जाना चाहिए था लेकिन ब्रॉन स्ट्रोमैन और केन के बीच मैच का अंत डबल काउंट की वजह से होने पर ऐसी स्थिति पैदा हुई। ब्रॉक लैसनर रॉ में आकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप के भविष्य के बारे में बात करेंगे।" "द बीस्ट की वापसी होने जा रही है। स्ट्रोमैन और केन के बीच का अंत डबल काउंट से होने के कारण लैसनर को रॉयल रम्बल के लिए कोई चैलेंजर नहीं मिल पाया है। फैंस इस उम्मीद में रहेंगे कि अगले हफ्ते शो में क्या हो सकता है।" WWE से करीब 1 महीने दूर रहने के बाद लैसनर वापसी करते हुए ये तय कर सकते हैं कि वो किनके खिलाफ रॉयल रम्बल में लड़ सकते हैं। ऐसी अफवाहें सामने आ रही हैं कि ब्रॉक लैसनर का सामना रॉयल रम्बल पीपीवी केन और ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ ट्रिपल थ्रैट मैच में हो सकता है। ब्रॉक लैसनर आखिरी बार WWE में सर्वाइवर सीरीज़ के दौरान नजर आए थे, जहां उन्होंने चैंपियन vs चैंपियन मैच में एजे स्टाइल्स को मात दी थी। WWE का इस साल अब कोई पीपीवी नहीं बचा है, ऐसे में लैसनर साल का अंत बतौर चैंपियन करेंगे।