WWE ड्राफ्ट के दौरान खबर सामने आई थी कि बैकस्टेज सिनकारा और साइमन गोच के बीच लड़ाई हुई है। रैसलिंग ऑब्जर्वर न्यूजलेटर ने कुछ दिनों बाद बताया था कि ये एक तरफा फाइट थी, जिसमें सिनकारा साइमन गोच पर हावी नजर आए। रैसलिंग ऑब्जर्वर न्यूज लैटर के मुताबिक सिनकारा को गुस्सा आ गया था और उन्होंने गोच के चेहरे पर सोडे की बोटल फेंक दी थी। एक दूसरी रिपोर्ट के मुताबिक सिनकारा ने गोच को मुक्का मारा था। लड़ाई की वजह से गोच की आंख काली हो गई थी। जिसकी वजह से वो हाउस शोज़ में नहींं दिखे थे, लेकिन सिन कारा हाउस शोज़ में नजर आ रहे थे। ऐसा माना जा रहा है कि आँख के पास हुए निशान की वजह से वो शोज़ का हिस्सा नहीं थे। दूसरे रैसलर साइमन गोच से गुस्सा रहते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक अपने बडबोलेपन की वजह से उन्हें दिक्कतें उठानी पड़ती है। रिपोर्ट के मुताबिक साइमन गोच औऱ सिनकारा के बीच पहले भी दिक्कत सामने आई है। ये कोई पहला मौका नहीं है जब सिनकारा बैकस्टेज मुसीबतों में घिरे नजर आए हैं। 2014 में शेमस के साथ भी उनकी फाइट हुई थी।