डेनियल ब्रायन ने पिछले हफ्ते WWE में वापसी की और कोफी किंग्सटन को WWE टाइटल के लिए चैलेंज किया, लेकिन जीत नहीं सके। ब्रायन भले ही WWE टाइटल नहीं जीत सके लेकिन एरिक रोवन के साथ मिलकर उन्होंने टैग टीम टाइटल जीता।
ब्रायन और रोवन की जोड़ी ने अपना टाइटल जीतने के लिए द उसोज को मात दी। यह रोवन और ब्रायन के लिए काफी बड़ी जीत थी और इस तरह स्मैकडाउन डिवीजन में एक काफी शानदार टीम का गठन हो गया है। हालांकि WWE के पास ब्रायन को चैंपियन बनाने के लिए कुछ अलग ही प्लान है।
"Oh you didn't know" पॉडकास्ट के ब्रेड शेफर्ड ने पिछले हफ्ते रोवन और ब्रायन के चैंपियन बनने पर बात की और उन्होंने इसके पीछे बेहद दिलचस्प बात बताई है। ऐसा माना जा रहा है कि यह कदम केवल ब्रायन के लिए उठाया गया है और इसमें संघर्ष कर रही टैग टीम डिवीजन का कुछ लेना-देना नहीं है।
शेफर्ड ने कहा,"इससे उन्हें इन मैचों में लड़ने की इजाजत मिलती है और उन्हें कम फिजिकल होना पड़ता है जो की उनके शरीर के लिए बढ़िया रहेगा"।
ये कारण इसलिए भी काफी सही लगता है क्योंकि ब्रायन चोट के कारण लगभग एक महीने तक रिंग से दूर रहे थे। टैग टीम मैचों के दौरान रोवन के काम करने से ब्रायन को रिकवर होने का समय मिलेगा।
डेनियल ब्रायन ने पिछले साल एजे स्टाइल्स से WWE टाइटल जीता था और उसके बाद से ही वो शानदार रन पर थे। उन्होंने ना केवल एलिमिनेशन चैंबर मुकाबले में पांच सुपरस्टार्स को हराया बल्कि ट्रिपल थ्रैट मुकाबले में अली और केविन ओवेंस को भी हराया था। WWE ने ब्रायन को अजेय बना दिया था और उनकी बुकिंग से इस बात का पता चल रहा था।
ब्रायन का दुर्भाग्य था कि कोफी किंग्सटन ने WWE यूनिवर्स में एंट्री ली। कोफी को ब्रायन के खिलाफ लड़ने का मौका रैसलमेनिया के बड़े मंच में मिला। रैसलमेनिया 35 में ब्रायन को कोफी ने हरा दिया था।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं