इस वजह से Royal Rumble में ट्रिपल एच- सैथ रॉलिंस के बीच सेगमेंट देखने को नहीं मिला

youtube-cover
Ad

Wrestling Observer Radio की रिपोर्ट के अनुसार रॉयल रंबल में ट्रिपल एच और सैथ रॉलिंस के आमने सामने आने के लिए कोई प्लान नहीं था। इसके पीछे का कारण था की WWE यह चाहती थी जो उत्सुकता NXT TakeOver में शुरू हुई, उसका असर रेटिंग के मामले में रॉ में देखने को मिले। इस हफ्ते मंडे नाइट रॉ में सैथ रॉलिंस और स्टेफनी मैकमैहन के बीच एक सैगमेंट देखने को मिल सकता है, जिसमें यह दोनों आमने सामने आए। ट्रिपल एच कब नज़र आएंगे, इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है, लेकिन इस स्टोरी को आगे बढ़ाने के लिए यह सैगमेंट काफी महत्वपूर्ण होगा। सैथ रॉलिंस ने NXT TakeOver को हाईजैक करकर सबकी चौंका दिया था। उन्होंने ट्रिपल एच को बाहर बुलाया और अगस्त में रॉलिंस को धोखा देने के बाद द गेम बाहर आए भी, लेकिन ट्रिपल एच ने गार्ड्स को बुलाकर रॉलिंस को बिल्डिंग से बाहर निकाल दिया। यह भी पढ़ें: 10 रैसलर्स जिनके नाम सबसे लम्बे समय तक WWE चैंपियन रहने का रिकॉर्ड है ट्रिपल एच ने जब रॉलिंस को धोखा दिया था, उसके बाद से ही रॉलिंस फेस बन गए थे। हालांकि उनके फेस बनने का कोई फायदा नहीं हुआ, क्योंकि उसके बाद से ही ट्रिपल एच टेलीविज़न में नज़र नहीं आए। उसके बाद से वो केविन ओवंस या फिर क्रिस जैरिको के साथ फिउड में नज़र आ रहे हैं। द गेम के नज़र ना आने से एक बात तो साफ हो गई थी कि रैसलमेनिया 33 में ट्रिपल एच और सैथ रॉलिंस के बीच मैच के लिए प्लान बनाए जा रहे हैं। अब रोड टू रैसलमेनिया शुरू हो गया है और अब इस फिउड को शुरू किया जा सकता है और इसकी शुरुआत रॉलिंस के NXT TakeOver को हाईजैक करने से हो गई। ट्रिपल एच इस हफ्ते रॉ में आए या नहीं आए, लेकिन स्टेफनी और रॉलिंस के बीच का सैगमेंट देखने लायक होगा और यह स्टोरी आगे लेकर जाएगा। निश्चित ही WWE ने रॉलिंस को फेस बनाने में देरी की, लेकिन अब वो पास्ट है और रॉलिंस ने अपने प्रोमो से यह साबित किया कि वो फेस के तौर कितना अच्छा कर सकते हैं।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications