इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव में रूबी रॉयट, सारा लोगन और लिव मॉर्गन ने NXT से मेन रोस्टर में डैब्यू करते हुए स्मैेकडाउन लाइव के सुपरस्टार नेओमी, शार्लेट फ्लेयर, नटालिया और फैन की चहेते बैकी लिंच के ऊपर अटैक किया था। Wrestlingnews.co ने इस बात को रिपोर्ट किया है कि बैकी लिंच के ऊपर इस वजह से अटैक किया गया है, ताकि उन्हें टीवी से राइट ऑफ किया जा सके औऱ वो द मिज, शॉन माइकल्स के साथ द मरीन 6 की शूटिंग को पूरी कर पाए। रॉ में पहले पेज, सोन्या डेविल औऱ मैंडी रोज ने, तो स्मैकडाउन में रूबी रॉयट, सारा लोगन औऱ लिव मॉर्गन ने डैब्यू किया। इस बात की पुख्ता जानकारी किसी के पास नहीं है कि दोनों अटैक का एक दूसरे से कोई लेना देना है कि नहीं। हालांकि यहां बात बैकी लिंच के ऊपर अटैक की हो रही है। नेओमी को बचाने आई बैकी लिंच के ऊपर बुरी तरह से अटैक किया गया था और ऐसा लग रहा था कि इस तरह से उन्हें टीवी पर से राइट ऑफ किया जाएगा। बैकी लिंट मरीन 6 का हिस्सा होने वाली हैं और इस अटैक के कारण वो टीवी से ब्रेक लेते हुए इस फिल्म की शूटिंग को पूरा कर सकती हैं। इस फिल्म में उनके अलावा पूर्व आईसी चैंपियन द मिज और WWE हॉल ऑफ फेमर शॉन माइकल्स भी एक्टिंग करते हुए नजर आएंगे। हालांकि अफवाहों को सच माने, तो वो कुछ समय के लिए उन्हें WWE टीवी पर नहीं देख पाएंगे और जबतक फिल्म की शूटिंग खत्म नहीं हो जाती, फैंस बस उनका इंतजर ही कर सकते हैं। लिंच की गैरमौजूदगी में शार्लेट फ्लेयर को ब्लू ब्रांड को आगे लेकर जाना होगा। आने वाले हफ्तों में यह बात साफ हो जाएगी कि WWE ने किस इरादे से NXT से सुपरस्टार्स को बुलाया है और क्या इसकी वजह से फैंस को पहला विमेंस रॉयल रंबल देखने को मिलेगा।