रैसलमेनिया के बाद हुई रॉ काफी शानदार रही। यहां इंजरी से जूझ रहे कई सुपरस्टार्स ने वापसी, कई NXT सुपरस्टार्स आए और फ्यूचर को लेकर कई घोषणाएं हुई। लेकिन सबसे बड़ा सरप्राइज बॉबी लैश्ली ने दिया। 10 साल बाद बॉबी लैश्ली ने कंपनी में वापसी की। लेकिन बॉबी लैश्ली वापस क्यों आए? इसकी असली वजह क्या है?
पहले ही रिपोर्ट में आ गया था कि रैसलमेनिया के बैकस्टेज में बॉबी लैश्ली मौजूद है। जिसका मतलब साफ हो गया था कि उनकी एंट्री अब पक्का है। रैसलमेनिया में तो वो नहीं आए लेकिन मंडे नाइट रॉ में उन्होंने एंट्री की। कई रिपोर्ट में ये पहले ही कह दिया था कि बॉबी लैश्ली ने डील WWE के साथ साइन कर ली है। लेकिन ये बात किसी को नहीं पता था कि वो कब आएंगे और कब तक रहेंगे? कैथी कैली ने बैकस्टेज में बॉबी लैश्ली का इंटरव्यू लिया। और इसके बाद बॉबी ने वापसी के बाद पहला ट्वीट भी किया। उनसे पूछा गया कि क्राउड के सामने वो कैसा महसूस कर रहे थे। उनका कहना था कि,"मुझे बहुत अच्छा लग रहा है। मैं इसे बता नहीं सकता हूं। मैं आगे के लिए भी तैयार हूं। मैं ट्रेनिंग कर रहा हूं। और आगे के लिए तैयार हूं। कुछ पुरानी चीजें रह गई है जिन्हें पूरा करना अभी बाकी है। मैं पूरे एरीना को दोबारा दिखाना चाहता हूं कि मैं क्या चीज हूं। मैं जो छोड़ के गया था वो पूरा कर के रहूंगा"।