Raw में ब्रॉन स्ट्रोमैन द्वारा एंबुलेंस पलटाने वाली घटना को लेकर अहम जानकारी सामने आई

इस हफ्ते के रॉ में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने सभी को चौंकाते हुए एंबुलेंस को पलटा दिया था। रोमन रेंस पर ब्रॉन द्वारा अटैक किए जाने के बाद उन्हें इस एंबुलेंस में ले जाया जा रहा था। ऐसा माना जा रहा है कि इस सैगमेंट को पहले से ही रिकॉर्ड किया था। फिटनेस वेबसाइट BarBend ने इस पूरी घटना का विश्लेषण करने के लिए पूर्व प्रोफेशनल स्ट्रॉन्गमेन एथलीट और कोच माइकल गिल की सहायता की और पूरे वाकये को समझने की कोशिश की। रॉ में रोमन रेंस पर ब्रॉन स्ट्रोमैन के अटैक की वीडियो यूट्यूब पर वायरल हो चुकी है, इस वीडियो को अभी तक 5 मिलियन से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं।

youtube-cover

वेबसाइट द्वारा बताया गया है कि ब्रॉन स्ट्रोमैन द्वारा एंबुलेंस तभी पलटाई जा सकती है, अगर ग्रेविटी(गुरुत्वाकर्षण) हो ही ना। माइकल गिल ने पूरे मुद्दे को लेकर कहा, "किसी भी इंसान द्वारा एंबुलेंस को नहीं पलटाया जा सकता। ऐसी किसी एंबुलेंस को पलटाने के लिए बहुत ही ज्यादा ताकत की जरूरत पड़ेगी। इन एंबुलेंस को इस तरीके से डिजाइन किया जाता है कि वो हाई स्पीड ड्राइविंग के दौरान भी ना पलटें। ऐसे में ब्रॉन स्ट्रोमैन द्वारा एंबुलेंस को पलटा ही नहीं जा सकता"। उन्होंने आगे बताते हुए कहा, "मुझे लगता है कि किसी कार को भी फ्लिप करने का रिकॉर्ड हाल में नहीं बना है। मैंने किसी भी कंपीटिशन में कार फ्लिप करने का रिकॉर्ड बनते नहीं देखा, एक दशक पहले मैंने ऐसा रिकॉर्ड बनाया था"। एक एंबुलेंस का वजन 10,000 से 14,000 पाउंड तक होता है, ऐसे में किसी इंसान द्वारा एंबुलेंस फ्लि पहले खबरें सामने आई थी कि ब्रॉन स्ट्रोमैन का सामना यूनिवर्सल चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटैंडर के लिए रोमन रेंस के साथ हो सकता है। लेकिन अभी रोमन रेंस चोटिल हैं और ब्रॉक लैसनर भी पेबैक में नजर नहीं आएंगे, ऐसे में ब्रॉन स्ट्रोमैन का अगला प्रतिद्वंदी कौन होगा, इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।