No Mercy में रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर की स्ट्रॉन्ग बुकिंग की वजह का खुलासा

WWE नो मर्सी पीपीवी में जॉन सीना को रोमन रेंस से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में जॉन सीना ने रोमन रेंस पर 5 एटिट्यूड अडस्टमेंट फिनिशर लगाए, लेकिन वो खुद 1 स्पीयर में ढेर हो गए। वहीं ब्रॉन स्ट्रोमैन का लैसनर के खिलाफ मैच में पूरी तरह दबदबा रहा लेकिन ब्रॉक लैसनर ने उन्हें 1 F5 में हरा दिया और चैंपियनशिप को डिफेंड किया। काफी सारे रैसलिंग फैंस को इन नतीजों से हैरानी हुई। फैंस नो मर्सी में किसी अच्छे और चौंकाने वाले नतीजों के बारे में सोच रहे थे लेकिन रैसलिंग ऑब्जर्वर न्यूजलैटर ने बताया है कि क्यों WWE ने रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर को इतनी स्ट्रॉन्ग तरीके से बुक किया था। Wrestling Observer Newsletter की रिपोर्ट के मुताबिक, WWE ने रोमन रेंस और लैसनर को अच्छी बुकिंग इसलिए दी क्योंकि कंपनी चाहती थी कि उनके 2 सबसे बड़े सुपरस्टार रैसलमेनिया 34 के लिए शानदार तरीके से आगाज करेंगे और जीत के साथ रैसलमेनिया की ओर बढ़ें। WWE का प्लान अभी भी वही है कि रैसलमेनिया 34 के मेन इवेंट मैच में रोमन रेंस का सामना ब्रॉक लैसनर के साथ होगा। इस मैच का नतीजा सभी को पता है कि रोमन रेंस, ब्रॉक लैसनर को हराकर नए यूनिवर्सल चैंपियन बन जाएंगे। रोमन रेंस रैसलमेनिया 31 के बाद से ही लागातर 3 रैसलमेनिया को हैडलाइन कर चुके हैं और पूरी उम्मीद है कि वो रैसलमेनिया 34 के भी मेन इवेंट में नजर आएंगे। रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के लिए अगर WWE का प्लान यही है तो माना जा सकता है कि लैसनर अब इस साल टाइटल डिफेंड नही करेंगे। हालांकि कुछ अफवाहें सामने आई है कि वो सर्वाइवर सीरीज़ में फिन बैलर के खिलाफ मैच लड़ सकते हैं। भले ही लैसनर सर्वाइवर सीरीज़ में लड़ें या नहीं उनका रॉयल रम्बल में नजर आना तय है। नो मर्सी पीपीवी में रोमन रेंस ने जॉन सीना के खिलाफ मैच जीता और ये एक तरह से जॉन सीना की विरासत को रोमन रेंस को सौंपने वाला मैच साबित हुआ। रोमन रेंस फिलहाल अगले हफ्ते WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन द मिज़ के साथ मैच लड़ते हुए नजर आएंगे।