हमने पिछले कुछ दिनों में कई बड़े स्टार्स को WWE छोड़ते हुए देखा है। इन्ही स्टार्स में एक स्टार हैं कोडी रोड्स। कोडी ने कुछ दिनों पहले WWE से अपना करार खत्म कर लिया था। लोगों को कुछ समझ नहीं आया की थोड़े दिनों पहले ही बड़ी स्टोरी का हिस्सा होने के बाद भी उन्होने क्यों इतना बड़ा फैसला लिया। खैर कुछ भी वजह रही हो पर अब खबर आ रही है की WWE ने कोडी से संपर्क किया है। कहा जा रहा है की WWE ने रोड्स को फिर से साइन करने का निर्णय लिया है, लेकिन इस बार केवल रोड्स से उनकी पर्मिशन के लिए, कहा जा रहा है की WWE कोडी की मर्चनडाइज़ बेचना चाहती है। इसलिए ही उनसे इसके लिए पर्मिशन मांगी जा रही है। कोडी को लेजेंड डील के तहत साइन किया जा सकता है। कोडी ने शायद इसके लिए हाँ बोला है या नहीं इसका कुछ पता नहीं चला है। कोडी के दुबारा WWE में आने पर अभी कोई ख़बर नहीं है। कोडी के भाई गोल्डस्ट ने अभी तक WWE नहीं छोड़ी है। अब देखते हैं की कोडी कहीं और लड़ते हैं या वो दुबारा यहाँ दिखेंगे।