रैडिड यूसर " Sensfan101" ने हाल ही में एक वीडियो पोस्ट की है जिसमें मिक फोली और डीन एम्ब्रोज रैसलमेनिया 2012 के दौरान देखे गए थे। हालांकि उस वक्त उन दोनों का फिउड देखने को मिल सकता था, लेकिन मिक फोली को WWE के डॉक्टर्स ने रिंग में लड़ने के लिए पूरी तरह से फिट घोषित नहीं किया था। एंब्रोज तीसरे ऐसे सुपरस्टार है जिन्होंने 351 दिन तक यूएस चैंपियनशिप अपने पास रखी है। इससे पहसे लैक्स लूगर ने 523 दिनों तक इस खिताब को अपने पास रखा वहीं दूसरे नंबर पर रिक रूड का नाम है जिन्होंने 378 दिनों तक इस खिताब को अपने पास रखा, हालांकि इन दोनों सुपरस्टार ने ये कारनामा तब किया जब ये टाइटल WCW में था। इस फिउड को रखने का मुख्य कारण था कि एम्ब्रोज और फोली को उनकी हार्डकोर टेकटिस के साथ मैच लड़ा वाया जाए। वहीं ये एम्ब्रोज के लिए काफी अच्छा मुकाबला हो सकता था क्योंकि इंडी प्रमोशन में डीन ऐसे काफी मैच लड़ चुके हैं, खासतौर पर कॉबैट जोन रैसलिंग का हिस्सा रहते हुए।
फिलहाल, फोली अपनी हिप इंजरी से रिकवर कर रहे हैं जिसके कारण उन्होंने रॉ के जनरल मैनेजर पद से अपना नाम वापस ले लिया है। कहा जा रहा है कि फोली तब टीवी पर वापसी करेंगे जब वो पूरी तरह से आने के लिए फिट हो जाएंगे, फिलहाल अभी तक फोली और WWE काम पूरा हो चुका है। खैर, डीन एंब्रोज का फिउड मिज के साथ चल रहा है और रॉ के पीपीवी एक्सट्रीम रूल्स में मिज के खिलाफ डीन अपना इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल को 4 जून को डिफेंड करने वाले हैं जिसके बाद शायद ये फिउड खत्म हो सकता है। इससे पहले भी मिज और डीन का फिउड देखने को मिला था, हालांकि सुपरस्टार शेक अप के बाद दोनों को ही स्मैकडाउन से रॉ में डाला गया जिसके बाद भी इनका झगड़ा फैंस को देखने को मिल रहा है , पिछले हफ्ते की रॉ में डीन ने मिज को लो ब्लो दिया था जिसके बाद एक्सट्रीम रूल्स में इनका मैच तय किया गया।