फिन बैलर को अबतक यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच न मिल पाने कारण सामने आया

फिन बैलर को अभी भी यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए उनका रीमैच मिला बाकी है, जिसे की वो पिछले साल समरस्लैम में जीते थे। हालांकि इस बात की उम्मीद काफी कम लग रही है कि WWE ऑफिशियल्स उन्हें इस साल के अंत तक चैंपियनशिप के लिए कोई मौका देने वाली है। फिन बैलर WWE इतिहास के पहले रैसलर हैं, जो अपने पहले ही पे-पर-व्यू इवेंट में चैंपियन बने हो। उन्होंने उसके लिए पिछले साल हुए समरस्लैम इवेंट में सैथ रॉलिंस को हराया था। बैलर को मैच के दौरान लगी कंधे में चोट के कारण उन्हें अपने टाइटल को ड्रॉप करना पड़ा। जेसन सोलोमैन ने हाल ही में अपने पॉडकास्ट में इस बात कारण बताया कि आखिर WWE ने अबतक बैलर को उनका रीमैच क्यों नहीं दिया है, क्योंकि वो उन्हें हराना नहीं चाहती। उनको यह लगता है कि लैसनर रैसलमेनिया 34 तक यूनिवर्सल टाइटल को अपने पास रखेंगे, जिसको वो रोमन रेंस के खिलाफ ड्रॉप करेंगे। WWE को ऐसा लगता है कि लैसनर आसानी से बैलर को हरा देंगे, इसी वजह से वो इस मैच को बुक न करते हुए बैलर को प्रोटैक्ट कर रहे हैं। इसके अलावा किसी भी पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन को इस टाइटल के लिए रीमैच नहीं मिला है। केविन ओवंस फास्टलेन पीपीवी में गोल्डबर्ग के खिलाफ हारे थे और उसके बाद वो क्रिस जैरिको के साथ यूएस चैंपियनशिप के लिए फिउड में आ गए। गोल्डबर्ग अपने टाइटल को रैसलमेनिया 33 में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ हार गए थे, जिसे की उनका रिटायरमेंट मैच भी कहा जा रहा था। इसका मतलब साफ है कि फिन बैलर के पास इस समय इंतजार करने के अलावा कोई रास्ता नहीं है। हालांकि वो सोच रहे होंगे कि रैसलमेनिया 34 के बाद उन्हें उनका मौका मिल जाए। फिन बैलर इस समय ब्रे वायट के साथ फिउड में हैं, जिसे उन्होंने समरस्लैम पीपीवी में हराया था। अब इन दोनों का मैच रॉ के एक्सक्लूसिव पीपीवी नो मर्सी में होगा।