WWE रॉ (Raw) में इस हफ्ते पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन फिन बैलर (Finn Balor) नजर नहीं आए। WWE यूनिवर्स के लिए ये काफी चिंता का विषय रहा। फैंस इसके बाद काफी कुछ सोचने लग गए थे। बैलर इस हफ्ते शो में क्यों नजर नहीं आए इसका भी खुलासा हो गया है। PWInsider ने अपनी रिपोर्ट में फिन बैलर के ना रहने का कारण बताया है। WWE का इस समय यूके टूर भी चल रहा है। बैलर भी इस टूर में गए हुए है। इस वजह से वो रेड ब्रांड में नजर नहीं आए।
WWE ड्राफ्ट में इस बार फिन बैलर को ब्लू ब्रांड से रेड ब्रांड में डाल दिया गया था
हाल ही में WWE ने Survivor Series को लेकर बड़ा ऐलान किया था। रेड ब्रांड और ब्लू ब्रांड की टीम में हिस्सा लेने वाले सुपरस्टार्स का नाम सामने आ गया है। रेड ब्रांड की टीम में इस बार फिन बैलर भी नजर आएंगे। अच्छी खबर ये है कि अगले हफ्ते रेड ब्रांड के शो में बैलर की वापसी होगी।
पिछले कुछ महीने फिन बैलर के लिए अच्छे नहीं रहे हैं। अच्छे मैच जरूर फिन बैलर ने लड़े लेकिन सफलता हासिल नहीं हो पाई। WWE Extreme Rules पीपीवी में रोमन रेंस ने यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में बैलर को हरा दिया था। बैलर इस मैच में अपने डीमन कैरेक्टर के साथ उतरे थे और पहली बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा। WWE ड्राफ्ट में इसके बाद बैलर को ब्लू ब्रांड से रेड ब्रांड में डाल दिया गया। Crown Jewel में कुछ हफ्ते पहले King of the Ring टूर्नामेंट का फाइनल हुआ था। जेवियर वुड्स ने इस मैच में फिन बैलर को हरा दिया था।
रेड ब्रांड में बैलर को पुश अच्छा दिया जाएगा। शायद इस वजह से ही उन्हें रेड ब्रांड में ड्राफ्ट किया गया है। Survivor Series में होने वाले एलिमिनेशन मैच का हिस्सा फिन बैलर रहेंगे। शायद यहां से उनके पुश की शुरूआत हो सकती है। NXT में बैलर ने जबरदस्त काम किया था। मेन रोस्टर में अभी तक बड़ी सफलता बैलर को नहीं मिली है। फैंस चाहते हैं कि बैलर को जल्द से जल्द टाइटल पिक्चर में डाला जाए। शायद कुछ दिन बाद ऐसा हो जाएगा।