Cageside Seats की रिपोर्ट के मुताबिक, एक्सट्रीम रूल्स में द हार्डी बॉयज की हार का कारण सामने आया है। मैट और जैफ हार्डी को एक्सट्रीम रूल्स में हुए स्टील केज टैग टीम चैंपियनशिप मैच में शेमस और सिजेरो से हार का सामना करना पड़ा। रिपोर्ट के मुताबिक, मैच का अंत और टैग टीम चैंपियनशिप की हार दोनों भाइयों के बीच दरार का कारण बन सकती है। स्टोरीलाइन के हिसाब से देखे थे, जैफ हार्डी द्वारा एक्सट्रीम रूल्स में किया हाई रिस्क मूव दोनों के बीच विवाद का कारण बन सकता है। रैसलमेनिया में वापसी करने के बाद से ही हार्डीज अपनी पुरानी गिमिक में ही नजर आ रहे थे। वहीं मैट हार्डी कुछ समय से अपनी 'ब्रोकन' साइड की झलक दिखा रहे हैं। हार्डी बॉयज़ रैसलमेनिया 33 में लैडर्स मैच जीतकर टैग टीम चैंपियन बने थे। इस दौरान उन्होंने शेमस और सिजेरो, एंजो-कैस और कार्ल एंडरसन, ल्यूक गैलोज़ को मात दी थी। काफी सारे फैंस को लगता है कि हार्डी बॉयज़ के पास काफी समय तक टाइटल रह गया है और उनकी बुकिंग भी उतनी शानदार नहीं रही, जिसकी उम्मीद थे। ऐसे में दोनों भाइयों के बीच ब्रेकअप स्टोरी को और मजेदार बना देगा। कल होने वाली रॉ में तस्वीर साफ हो जाएगी कि द हार्डी बॉयज़ की किस्मत किस ओर जाएगी और ऐसा भी हो सकता है कि WWE ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर पीपीवी तक इस टीम को तोड़े ही नहीं। आज हुए एक्सट्रीम रूल्स में द हार्डी बॉयज़ का सामना शेमस और सिजेरो की जोडी के साथ हुआ था। दोनों ही टीमों के बीच एक अच्छा मैच देखने को मिला और दोनों ही टीमों ने जल्दी से स्टील केज से बाहर निकलने की कोशिश की, लेकिन अंत में बाजी शेमस और सिजेरो के हाथ लगी। जो़ड़ी बनाने के बाद से दूसरा मौका है जब शेमस और सिजेरो टैग टीम चैंपियन बने हैं।