WWE समरस्लैम में चैंपियनशिप मैच में शिंस्के नाकामुरा जीत के प्रबल दावेदार थे लेकिन जिंदर महल ने किसी तरह से अपने खिताब को डिफेंड कर लिया। रिपोर्ट्स के अनुसार आखिरी पलों में कुछ बदलाव हुए और जिंदर को जीत का दावेदार बनाया गया। इस जीत के पीछे का कारण ये बताया जा रहा है कि इस फिउड को कंपनी हैल इन सेल पीपीवी तक बढ़ाने वाली है। कंपनी के मुताबिक कम समय में शिंस्के नाकामुरा को इतना बड़ा खिताब नहीं दिया जा सकता। मैच के दौरान शिंस्के नाकामुरा ने शानदार एंट्री की , वहीं क्राउड भी मैच के वक्त नाकामुरा का एंट्री सॉन्ग गा रहे थे। जबकि जिंदर के लिए 3MB चैंट्स हो रहा था। सिंह ब्रदर्स की अच्छी मदद से जिंदर महल ने शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड कर लिया है। नाकामुरा चैंपियन जिंदर महल पर शुरुआत से हावी थे, जिंदर का एक भी दांव नाकामुरा को ढेर नहीं कर पा रहा था, जबकि नाकामुरा खिताब से एक कदम दूर थे, नाकामुरा किनशाशा मारने ही जा रहे थे कि सिंह ब्रदर्स ने वहीं काम किया जो हमेशा से करते आए है, हालांकि नाकामुरा ने सिंह ब्रदर्स की धुनाई की लेकिन जिंदर महल के खल्लास से बच नहीं पाए और हार का सामना करना पड़ा। भारतीय मूल के सुपरस्टार जिंदर महल ने बैकलैश पीपीवी में रैंडी ऑर्टन को हरा खिताब जीत कर रैसलिंग की दुनिया में खलबली मचा दी थी। उसके बाद मनी इन द बैंक में जिंदर ने अपना टाइटल रैंडी ऑर्टन के खिलाफ डिफेंड किया। जबकि बैटलग्राउंड में हुए पंजाबी प्रिजन मैच में जिंदर ने द ग्रेट खली की मदद से जीत दर्ज की थी। वहीं अब फिर से जिंदर महल ने अपने टाइटल को डिफेंड कर दिया है, लेकिन देखना होगा कि कब तक ये सुपरस्टार अपने टाइटल को डिफेंड कर पाता है। अब देखना होगा कि अगर ये स्टोरीलाइन हैल इन सेल तक जाती है तो किस तरह आगे इनके मैच देखने को मिलते है।