पिछले डेढ़ दशक की बात करें तो जॉन सीना यकीनन WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं। सीना एक ऐसा नाम है, जिसने WWE रिंग के अंदर और बाहर कंपनी को कामयाबी पर पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। सीना के लिए साल 2018 अच्छा नहीं रहा है। पहले वो रॉयल रम्बल मैच में हारे और उसके बाद उन्हें एलिमिनेशन चैंबर में हार का सामना करना पड़ा। कई सालों के इतिहास में पहली बार हुआ है, जब सीना के पास रैसलमेनिया के लिए कोई काम नहीं है। एलिमिनेशन चैंबर मैच में हार के बाद सीना रॉ में नजर आए। सीना ने कहा कि वक्त हमेशा एक जैसा नहीं रहता, अब वो गिरकर ऊपर उठने की कोशिश करेंगे। इस दौरान सीना ने द अंडरटेकर को मैच के लिए भी चैलेंज किया। एरीना में मौजूद फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा, जब उन्हें रैसलमेनिया में मैच के लिए टेकर को चैलेंज किया। हालांकि बाद में उन्होंने कह दिया था कि इस मैच का होना नामुमकिन है। इस बारे में फिलहाल पुख्ता तौर पर जानकारी सामने नहीं आई है कि किस वजह से सीना ने टेकर को चुनौती दी और फिर मैच को नामुमकिन करार दिया। ऐसा भी हो सकता है कि टेकर रिटायरमेंट के बाद वापसी कर रैसलमेनिया 34 में सीना के खिलाफ अपना आखिरी मैच लड़ें और रिटायर हों। अंडरटेकर और सीना के बीच रैसलमेनिया मैच की उम्मीद फैंस सालों से लगाए बैठे हैं। ऐसे में सीना द्वारा कही बात का मतलब हो सकता है कि WWE ने न्यू ओरलिंस में होने वाली रैसलमेनिया के लिए कुछ बड़ी तैयारी कर रखी है। रैसलमेनिया 33 के मेन इवेंट में रोमन रेंस के हाथों हारकर टेकर रिटायर हो गए थे। उन्होंने मैच में हार के बाद अपना रिंग गीयर वहीं छोड़ दिया था। इसके बाद कयास लग गए कि टेकर रैसलिंग से रिटायर हो चुके हैं। हालांकि WWE ने कभी नहीं कहा कि टेकर रिटायर हो गए हैं। ऐसे में उनकी वापसी की संभावना नजर आती है। वैसे भी स्मैकडाउन का हिस्सा हो चुके सीना के लिए वहां कोई अच्छा प्रतिद्वंदी नहीं है।