दुनिया भर के रैसलिंग फैंस को समरस्लैम का बेसब्री से इंतजार था। WWE ने फैंस को निराश नहीं किया और कई अच्छे मैचों से समरस्लैम का अंत हुआ। फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा होगा जब उन्होंने WWE मंडे नाइट रॉ पर जॉन सीना का म्यूजिक सुनाई दिया होगा। जॉन सीना लंबे समय पर रॉ में नजर आए थे। रैसलमेनिया 33 के बाद WWE ने कंपनी से ब्रेक ले लिया था, जिसकी वजह से वो 3 महीने बाद जुलाई में WWE में लौटे। उनकी वापसी से पहले WWE ने एलान कर दिया था कि जॉन सीना कंपनी में एक फ्री एजेंट की तरह वापसी करेंगे, जिसका साफ मतलब है कि वो रॉ और स्मैकडाउन दोनों ब्रैंड में नजर आ सकते हैं। 4 जुलाई को हुई जॉन सीना की वापसी के बाद से ही वो स्मैकडाउन पर ही नजर आ रहे थे। उन्होंने वापसी करने के बाद समरस्लैम के पीपीवी मनी इन द बैंक में भी हिस्सा लिया। वापसी के बाद स्मैकडाउन में बिताए गए समय में वो रूसेव और बैरन कॉर्बिन के साथ लड़ाई में नजर आई, दोनों ही स्टोरी में वही विजेता रहे। जॉन सीना की रॉ में वापसी के पीछे संभावित वजह हो सकती है कि कंपनी ने सितंबर महीने में रॉ के एक मैच के लिए सीना को एडवर्टाइज़ किया हुआ है। PWInsider ने बताया था कि जॉन सीना समरस्लैम के बाद रॉ का हिस्सा होंगे क्योंकि उन्हें सितंबर महीने में होने वाले रॉ के पीपीवी नो मर्सी के लिए एडवर्टाइज किया है। सीना रॉ में आने के बाद भी फ्री एजेंट वाली स्टोरी को ही आगे बढ़ाएंगे। रॉ में जॉन सीना ने वापसी की और सीना के रिंग में आने के बाद रोमन रेंस भी वहां आ गए। सीना और रोमन रेंस में थोड़ी कहासुनी हुई, फिर वहां द मिज़ अपनी टीम के साथ पहुंच गए और उन्होंने रोमन रेंस और सीना को भला-बुरा कहा। समोआ जो भी रिंग में आ गए और जॉन सीना पर अटैक कर दिया।
इसके बाद रॉ के मेन इवेंट के लिए जॉन सीना और रोमन रेंस ने टीम बनाकर द मिज़ और समोआ जो का सामना किया।