Wrestling Observer Radio के हालिया एपिसोड के दौरान डेव मैल्टजर ने बताया कि किस वजह से इस हफ्ते की रॉ में केन और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच मैच का अंत अलग तरीके से किया। रैसलिंग के बड़े जानकार डेव मैल्टजर का मानना है कि WWE ने भविष्य के लिए इस मैच को बचाया है। ऐसा भी हो सकता है कि WWE भविष्य के किसी रॉ एपिसोड पर दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच बुक कर दे। हालांकि WWE इस मैच को किसी शायद ही किसी पीपीवी पर करवाए। WWE में कुछ भी, कभी भी हो सकता है। इस हफ्ते के रॉ के मेन इवेंट में केन का सामना ब्रॉन स्ट्रोमैनन के साथ हुआ। WWE में पहला मौका था, जब केन का सामना ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ हुआ। केन और स्ट्रोमैन के बीच मैच शुरु होने से पहले दोनों स्टार्स ने एक दूसरे पर अटैक कर दिया। मॉन्स्टर अमंग मैन ब्रॉन स्ट्रोमैन ने केन को रिंग के अंदर रनिंग पावरस्लैम दिया। इस रिंग के बीच में छेद हो गया और दोनों ही स्टार्स उसके अंदर चले गए, तुरंत ही रॉ का अंत कर दिया गया। WWE ने उसके बाद की वीडियो यूट्यूब पेज पर शेयर की, जिसमें ब्रॉन स्ट्रोमैन रिंग में हुए छेद से बाहर आते हुए दिखाई दे रहे हैं।
जिस तरह से WWE ने मैच के शुरु होने से पहले ही इसका अंत कर दिया है। इससे साफ माना जा सकता है कि इनकी दुश्मनी आगे भी जारी रह सकती है। ब्रॉन स्ट्रोमैन सर्वाइवर सीरीज़ में टीम रॉ का हिस्सा हैं, जबकि अभी तक साफ नहीं हो पाया है कि केन का सर्वाइवर सीरीज़ में क्या रोल होगा। केन और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच दुश्मनी की शुरुआत TLC पे-पर-व्यू से हुई थी। जहां केन ने गलती से ब्रॉन स्ट्रोमैन पर चेयर से अटैक कर दिया था। उसके बाद केन ने स्ट्रोमैन को बुरी तरह से मारा।